ट्रिपल एच (Triple H) ने पिछले साल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड के दौरान WWE में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से इस दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे। द गेम पिछले दो दशक से ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन करते आए हैं और साल 2020 में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया जब वह उस साल एक मैच में भी लड़ते हुए नही दिखाई दिए। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने WWE में अपना आखिरी मैच साल 2019 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ा था जहां उन्होंने रैंडी ऑर्टन का सामना किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कंपनी छोड़ने से पहले बेकार आईडिया दिए गए थे
ट्रिपल एच इस वक्त NXT में बैकस्टेज अपने काम में व्यस्त हैं और WWE में उनके इन-रिंग भविष्य के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच के रिटायरमेंट लेने में ज्यादा समय रह नही गया है और वह अपना आखिरी मैच में रेसलमेनिया में लड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि ट्रिपल एच को रिटायर कर सकते हैं।
5- 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना
ट्रिपल एच अपने WWE करियर के दौरान कई बार जॉन सीना के साथ भिड़ चुके हैं और ट्रिपल एच जैसे बड़े हील सुपरस्टार के साथ फ्यूड करके जॉन सीना को बेबीफेस के रूप में काफी फायदा हुआ था। आपको बता दें, साल 2006 में पहले ही ट्रिपल एच का रेसलमेनिया में जॉन सीना से सामना हो चुका है जहां सीना, ट्रिपल एच को हराने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE ब्रे वायट की वापसी करा सकती हैं
ट्रिपल vs जॉन सीना का फ्यूड WWE के सबसे यादगार फ्यूड्स में से एक हैं और यही वजह है कि जॉन सीना को ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें रिटायर करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।