कुछ हफ्तों पहले संपन्न हुए WWE TLC 2020 पीपीवी में द फीन्ड (The Fiend) ने फायर फ्लाई इन्फर्नो मैच में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का सामना किया। यह मैच सही मायनों में काफी खतरनाक था और दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को आग लगाने की कोशिश करके मैच जीतना चाह रहे थे। आखिर में, ऑर्टन ने फीन्ड को आग में धक्का दे दिया और फीन्ड को आग लगने की वजह से ऑर्टन को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: WWE Rumour Roundup: रॉयल रंबल विजेता का नाम लगभग सामने आया, गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में हुई बड़ी गलती
हालांकि, ऑर्टन यही नहीं रूके और उन्होंने रिंग में फीन्ड को RKO देने के बाद उनपर कैरोसिन छिड़कर आग लगा दी। ऑर्टन के हाथों जलने के बाद से ही फीन्ड स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं और फैंस यह अटकलें लगाने लगे हैं कि फीन्ड की WWE में कब वापसी होने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE ब्रे वायट की वापसी करा सकती है।
5- ब्रे वायट WWE Royal Rumble मैच में द फीन्ड के रूप में वापसी कर सकते हैं
रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में खुद के मेंस रॉयल रंबल मैच में उतरने की घोषणा की थी। ऑर्टन के हालिया कैरेक्टर टर्न की वजह से वह रॉयल रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक बन गए हैं। हालांकि, ब्रे वायट इस मैच के दौरान द फीन्ड या इससे भी खतरनाक रूप में वापसी करते हैं तो मैच के दौरान ऑर्टन के साथ उनकी भिड़त देखने में काफी मजा आएगा।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं
इसके साथ ही, द फीन्ड के रॉयल रंबल मैच में उतरने की वजह से ऑर्टन के यह मैच जीतने की संभावना काफी कम हो जाएगी। उम्मीद है कि फीन्ड इस मैच में ऑर्टन को एलिमिनेट करके उनके साथ फ्यूड जारी रखेंगे। इसके अलावा अगर इस मैच में फीन्ड पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में वापसी करते हैं तो वह इस मैच को जीत भी सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।