रेसलर्स कई सालों की ट्रेनिंग के बाद WWE रिंग में कम्पीट करने के काबिल हो पाते हैं और कई रेसलर्स WWE में अपनी पहचान बनाने में सफल रहते हैं जबकि कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस कंपनी में ज्यादा सफलता नही मिलती। आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा बनने से पहले दूसरे स्पोर्ट्स में कम्पीट कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में हासिल नही कर पाए हैं इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने दूसरे स्पोर्ट्स में काफी नाम कमाया जबकि रोमन रेंस, गोल्डबर्ग जैसे कुछ बड़े स्टार्स को सफलता नही मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि दूसरे स्पोर्ट्स में चैंपियनशिप जीत चुके हैं।6- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन शुरूआती दिनों में बॉक्सर थेOOOOOHHHHHH YOU MESSED UP, BARON CORBIN.#ExtremeRules #WinnersTakeAll @WWERollins pic.twitter.com/2S3LxSHd4a— WWE (@WWE) July 15, 2019किंग कॉर्बिन इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन WWE का हिस्सा बनने से पहले वह कई दूसरे स्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमा चुके थे। आपको बता दें, कॉर्बिन अपने शुरूआती दिनों में फुटबॉलर थे और इसके बाद उन्होंने NFL ज्वाइन किया था। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि कॉर्बिन अमेचर बॉक्सर भी रह चुके हैं और अमेचर रेसलिंग में वह दो बार के कैंसस-मिसौरी गोल्डेन ग्लव्स रीजनल चैंपियन भी रह चुके हैं।5- MVP जी-जित्सू मास्टर रह चुके हैं View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)47 साल की उम्र होने के बावजूद MVP वर्तमान समय में WWE के सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह इस वक्त कंपनी में हर्ट बिजनेस के मैनेजर की भूमिका में हैं। आपको बता दें, MVP WWE के बाहर एक जी-जित्सु मास्टर रह चुके हैं और वह अल्ट्रा-हैवी कैटगरी में साल 2019 का वर्ल्ड मास्टर जी-जित्सु IBJJF चैंपियनशिप जीत चुके हैं।ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में WWE में अपना पहला टाइटल जीत सकते हैंइसके अलावा MVP ने हाल ही में खुलासा किया था कि TLC 2020 के एक दिन पहले उन्होंने IBJJF मास्टर्स टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।