6 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं 

रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर जैसे कई सुपरस्टार्स दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर जैसे कई सुपरस्टार्स दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

रेसलर्स कई सालों की ट्रेनिंग के बाद WWE रिंग में कम्पीट करने के काबिल हो पाते हैं और कई रेसलर्स WWE में अपनी पहचान बनाने में सफल रहते हैं जबकि कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस कंपनी में ज्यादा सफलता नही मिलती। आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा बनने से पहले दूसरे स्पोर्ट्स में कम्पीट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में हासिल नही कर पाए हैं

इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने दूसरे स्पोर्ट्स में काफी नाम कमाया जबकि रोमन रेंस, गोल्डबर्ग जैसे कुछ बड़े स्टार्स को सफलता नही मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि दूसरे स्पोर्ट्स में चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

6- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन शुरूआती दिनों में बॉक्सर थे

किंग कॉर्बिन इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन WWE का हिस्सा बनने से पहले वह कई दूसरे स्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमा चुके थे। आपको बता दें, कॉर्बिन अपने शुरूआती दिनों में फुटबॉलर थे और इसके बाद उन्होंने NFL ज्वाइन किया था। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि कॉर्बिन अमेचर बॉक्सर भी रह चुके हैं और अमेचर रेसलिंग में वह दो बार के कैंसस-मिसौरी गोल्डेन ग्लव्स रीजनल चैंपियन भी रह चुके हैं।

5- MVP जी-जित्सू मास्टर रह चुके हैं

47 साल की उम्र होने के बावजूद MVP वर्तमान समय में WWE के सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह इस वक्त कंपनी में हर्ट बिजनेस के मैनेजर की भूमिका में हैं। आपको बता दें, MVP WWE के बाहर एक जी-जित्सु मास्टर रह चुके हैं और वह अल्ट्रा-हैवी कैटगरी में साल 2019 का वर्ल्ड मास्टर जी-जित्सु IBJJF चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में WWE में अपना पहला टाइटल जीत सकते हैं

इसके अलावा MVP ने हाल ही में खुलासा किया था कि TLC 2020 के एक दिन पहले उन्होंने IBJJF मास्टर्स टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले

वर्तमान यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, WWE के अलावा लैश्ले का MMA करियर भी काफी सफल रहा था। बॉबी लैश्ले अपने MMA करियर में शार्क फाइट्स हैवीवेट चैंपियनशिप और और एक्सट्रीम फाइट नाईट हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। लैश्ले ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रिटायर होने से पहले वह एक बार फिर MMA रिंग में लौटना चाहेंगे।

3- शार्लेट फ्लेयर WWE ज्वाइन करने से पहले बॉलीबॉल में अपना नाम बना चुकी थी

शार्लेट फ्लेयर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए खुद को WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है और इस दौरान वह कंपनी में कई टाइटल भी अपने नाम कर चुकी है। खास बात यह है कि शार्लेट को काफी कम उम्र से ही कई स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी। USA Today Sports को दिए इंटरव्यू में शार्लेट ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक जिमनास्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और एक चीयरलीडर बनने के बाद उन्होंने बास्केटबॉल और बॉलीबॉल खेलना शुरू कर दिया।

आपको बता दें, शार्लेट प्रोविडेंस हाई स्कूल के समय में बॉलीबॉल में दो बार NCHSAA 4 A स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं और साल 2004-05 में टीम की कैप्टन होने के अलावा वह प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुकी हैं।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर अपने करियर में ज्यादातर समय टॉप चैंपियनशिप पिक्चर में रहने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, लैसनर WWE के अलावा भी कुछ दूसरे स्पोर्ट्स में अपने हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, लैसनर को एक फुटबॉलर के सफलता नही मिली लेकिन MMA रिंग में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। लैसनर UFC 91 में UFC हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद इस टाइटल को दो मौकों पर सफलतापूर्वक डिफेंड किया जिसके बाद केन वैलासकेज UFC 121 में उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।

1- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी

रोंडा राउजी WWE में कदम रखने से पहले ही स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी जाना-माना चेहरा हुआ करती थी। रोंडा ने अपने करियर की शुरुआत जूडो से की जहां उन्होंने कई मेडल और टाइटल जीते। इसके बाद वह दो मौकों पर वर्ल्ड कप सीनियर गोल्ड मेडलिस्ट बनी। साथ ही, 2008 ओलपिंक में वह सीनियर ब्रोंज मेडलिस्ट बनी।

इसके बाद रोंडा ने MMA में रूचि लेना शुरू कर दिया और वह मार्च 2012 में स्ट्राइकफोर्स विमेंस बैंटमवेट चैंपियन बनी। इसके कुछ महीनों बाद वह UFC बैंटमवेट चैंपियन बनी और चैंपियन बनने के बाद उन्होंने इस टाइटल को 6 मौकों पर सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications