WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया हैं और फैंस इस पीपीवी को लेकर काफी उत्साहित है। यही नहीं, Royal Rumble पीपीवी को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है और इस चीज ने पीपीवी का रोमांच और भी बढ़ा दिया है। वर्तमान समय में इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि इस साल रॉयल रंबल मैच का विजेता कौन होने वाला है और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के विजेता का नाम लगभग सामने आ चुका है।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं
इस हफ्ते RAW में गोल्डबर्ग की वापसी देखने को मिली थी और यह देखना रोचक होगा कि WWE में गोल्डबर्ग का भविष्य क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में WWE से जुड़े 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं।
5- WWE सुपरस्टार बिग ई बनेंगे 2021 Royal Rumble मैच के विजेता
बिग ई ने ही में सैमी जेन को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, Sk Wrestling के रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने बिग ई के लिए इससे भी बड़े प्लान बना रखे हैं और आपको बता दें, बिग ई इस वक्त रॉयल रंबल मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं। यही कारण है कि बिग ई को न्यू डे से अलग किया गया ताकि सिंगल्स स्टार के रूप में उन्हें बड़ा पुश दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में हासिल नही कर पाए हैं
अगर विंस मैकमैहन, बिग ई को पसंद करते हैं ते यह बात पक्की है कि जल्द ही बिग ई को WWE में बड़ा पुश मिलने वाला है। वहीं, पॉल हेमन भी टॉकिंग स्मैक के एक एपिसोड के दौरान बिग ई की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि वह एक दिन रोमन रेंस का मुकाबला बिग ई से होते हुए देखना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।