WWE को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी माना जाता है और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) WWE की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि, इस रेसलिंग कंपनी में दुनिया भर के बेहतरीन रेसलर्स मौजूद हैं लेकिन इनमें से कुछ टैलेंटेड स्टार्स को कंपनी में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। इस चीज का सबसे बढ़िया उदाहरण फिन बैलर (Finn Balor) जो अपने मेन रोस्टर डेब्यू के थोड़े समय बाद ही पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इंजरी के वजह से चैंपियन बनने के एक दिन बाद ही उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE ब्रे वायट की वापसी करा सकती हैं
वापसी के बाद बैलर को काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा और यही वजह है कि उन्होंने NXT में जाना ही बेहतर समझा। आपको बता दें, सालों के दौरान कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स का सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ और उन्हें घटिया स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया गया। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कंपनी छोड़ने के पहले बेकार आईडिया दिया गया था।
5- स्टैफनी मैकमैहन ने पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन डेवारी को जॉर्ज डबल्यू बुश जैसा कैरेक्टर निभाने की सलाह दी थी
साल 2005 में शॉन डेवारी ने मोहम्मद हसन के साथ टीम बनाई और ये दोनों सुपरस्टार्स अरब अमेरिकन का किरदार निभाया करते थे। हालांकि, 2005 लंदन अंडरग्राउंड बॉम्बिंग के बाद WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के गिमिक को ड्रॉप करने का फैसला किया। इसके बाद मोहम्मद हसन ने WWE छोड़ दी लेकिन डेवारी कंपनी में बने रहे। जल्द ही, स्टैफनी मैकमैहन ने डेवारी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डबल्यू बुश का किरदार निभाने को कहा।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: रॉयल रंबल विजेता का नाम लगभग सामने आया, गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट में हुई बड़ी गलती
हालांकि, डेवारी को यह गिमिक पसंद नही आया और इसके बाद उन्होंने शेख का किरदार निभाना शुरू किया लेकिन यह गिमिक उतना लोकप्रिय नही हुआ और उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।