हाल ही के समय में लिए गए एक इंटरव्यू में जब WWE लैजेंड बुकर टी से पूछा गया कि क्या वो एक मैनेजर के रूप में वापसी करना पसंद करेंगे। बुकर टी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके लगता है कि उनका इन-रिंग करियर समाप्त हो चुका है और अब वह अगली पीढ़ी के सुपरस्टार्स कोे ट्रेनिंग देने और उन्हें रेसलिंग का ज्ञान देने को ज्यादा इच्छुक हैं। इस वक्त WWE में कई ऐसे पूर्व इन-रिंग टैलेंट्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वे मैनेजर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जगह बनाने से पहले अजीब जॉब्स करने पड़े थेबड़े WWE स्टार्स को युवा टैलेंट्स का मैनेजर बनाए जाने से उन युवा रेसलर्स को काफी फायदा होगा और वे आने वाले समय में RAW या SmackDown के बड़े सुपरस्टार्स में शामिल भी हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 पूर्व इन-रिंग टैलेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में WWE में मैनेजर के रूप में वापसी करनी चाहिए।5- WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन View this post on Instagram A post shared by Shane McMahon (@shanemcmahonwwe)शेन मैकमैहन साल 1988 से ही WWE प्रोगामिंग का हिस्सा हैं और आपको बता दें, उन्होंने 18 साल की उम्र में एक रेफरी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह एक इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में भी WWE में कई यादगार फ्यूड्स का हिस्सा रहे। वहीं, साल 2016 में उन्हें स्मैकडाउन का कमिश्नर बनाया गया और इसके बाद वह एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, रोमन रेंस और सैमी जेन कई सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करते हुए भी दिखाई दिए थे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंआपको बता दें, केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच हारने के बाद शेन को फायर कर दिया गया था, हालांकि, उन्होंने इसके बाद RAW अंडरग्राउंड के जरिए एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी की। शेन मैकमैहन को साल 2021 में एक मैनेजर के रूप में जरूर वापसी करनी चाहिए और उनमें वो क्षमता मौजूद है जिससे वह किसी युवा रेसलर को WWE में बड़ा सुपरस्टार बना सकें।