5 पूर्व इन-रिंग परफॉर्मर जिन्हें साल 2021 में WWE में मैनेजर के रूप में वापसी करनी चाहिए 

क्या शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन साल 2021 में मैनेजर के रूप में वापसी करेंगे?
क्या शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन साल 2021 में मैनेजर के रूप में वापसी करेंगे?

हाल ही के समय में लिए गए एक इंटरव्यू में जब WWE लैजेंड बुकर टी से पूछा गया कि क्या वो एक मैनेजर के रूप में वापसी करना पसंद करेंगे। बुकर टी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके लगता है कि उनका इन-रिंग करियर समाप्त हो चुका है और अब वह अगली पीढ़ी के सुपरस्टार्स कोे ट्रेनिंग देने और उन्हें रेसलिंग का ज्ञान देने को ज्यादा इच्छुक हैं। इस वक्त WWE में कई ऐसे पूर्व इन-रिंग टैलेंट्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वे मैनेजर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जगह बनाने से पहले अजीब जॉब्स करने पड़े थे

बड़े WWE स्टार्स को युवा टैलेंट्स का मैनेजर बनाए जाने से उन युवा रेसलर्स को काफी फायदा होगा और वे आने वाले समय में RAW या SmackDown के बड़े सुपरस्टार्स में शामिल भी हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 पूर्व इन-रिंग टैलेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में WWE में मैनेजर के रूप में वापसी करनी चाहिए।

5- WWE सुपरस्टार शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन साल 1988 से ही WWE प्रोगामिंग का हिस्सा हैं और आपको बता दें, उन्होंने 18 साल की उम्र में एक रेफरी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह एक इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में भी WWE में कई यादगार फ्यूड्स का हिस्सा रहे। वहीं, साल 2016 में उन्हें स्मैकडाउन का कमिश्नर बनाया गया और इसके बाद वह एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, रोमन रेंस और सैमी जेन कई सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करते हुए भी दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

आपको बता दें, केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच हारने के बाद शेन को फायर कर दिया गया था, हालांकि, उन्होंने इसके बाद RAW अंडरग्राउंड के जरिए एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी की। शेन मैकमैहन को साल 2021 में एक मैनेजर के रूप में जरूर वापसी करनी चाहिए और उनमें वो क्षमता मौजूद है जिससे वह किसी युवा रेसलर को WWE में बड़ा सुपरस्टार बना सकें।

4- डेविड ओटूंगा

डेविड ओटूंगा साल 2008 से WWE का हिस्सा हैं और आपको बता दें, WWE और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वह लॉयर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। यही वजह है कि वह कुछ सालों तक RAW और SmackDown में लीगल एडवाइजर भी रहे।

ओटूंगा ने साल 2015 से ही रिंग में परफॉर्म करना बंद कर दिया है लेकिन वह अभी भी ऑन-स्क्रीन नजर आते हैं। एक एक्टर होने की वजह से ओटूंगा मैनेजर की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं इसलिए साल 2021 में उनकी इस रोल में टेलीविजन पर वापसी होनी चाहिए।

3- WWE स्टार स्टैफनी मैकमैहन

विंस मैकमैहन की बेटी होने के नाते स्टैफनी मैकमैहन WWE में इन-रिंग परफॉर्मर के अलावा जनरल मैनेजर और अपने पति के साथ अथॉरिटी का रोल निभा चुकी हैं। स्टैफनी अभी भी खास मौकों पर टेलीविजन पर नजर आती हैं और साल 2021 में उनकी मैनेजर के तौर पर WWE टीवी पर जरूर वापसी होनी चाहिए। यह बात तो पक्की है कि वह जिस भी रेसलर को मैनेज करेंगी, वह जल्द ही टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

2- WWE विमेंस स्टार पेज

लगातार हुई कई इंजरी की वजह से WWE विमेंस स्टार पेज को मात्र 25 साल की उम्र में रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। रिटायरमेंट लेने से ठीक पहले वह मैंडी रोज और सोन्या डेविल के मैनेजर की भूमिका में थी और संन्यास लेने के बाद उन्हें SmackDown का जनरल मैनेजर बना दिया गया। इसके बाद वह कॉबुकी वॉरियर्स के मैनेजर के रूप में भी दिखाई दी थी।

पेज के बेहतरीन प्रोमो स्किल्स देखते हुए ही उन्हें अतीत में मैनेजर बनाया गया था और साल 2021 में वह एक बार फिर मैनेजर के रूप में वापसी कर सकती हैं।

1- WWE सुपरस्टार समोआ जो

समोआ जो साल 2020 की शुरुआत में हुए कंकशन के बाद से ही एक्शन में नहीं नजर आए हैं। चोटिल होने के बाद समोआ कमेंट्री करने लगे और फैंस ने भी उनकी कमेंट्री को सराहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि समोआ एक ऑलराउंडर है और अगर उन्हें मौका मिले तो वह अपने बेहतरीन प्रोमो स्किल्स के जरिए मैनेजर की भूमिका को काफी अच्छे से निभा सकते हैं।

हालांकि, समोआ जो का इन-रिंग करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है और उनके पास मैनेजर बनने के जरिए एक्शन में लौटने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now