5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जगह बनाने से पहले अजीब जॉब्स करने पड़े थे

द अंडरटेकर और रोमन रेंस WWE में आने से पहले अजीब जॉब्स कर चुके हैं
द अंडरटेकर और रोमन रेंस WWE में आने से पहले अजीब जॉब्स कर चुके हैं

WWE में जगह बना पाना किसी प्रो रेसलर के लिए आसान नहीं होता है और इस बड़ी रेसलिंग का हिस्सा बनने के लिए रिंग के अंदर और बाहर काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आपको बता दें, रेसलर्स को इंडीपेंडेंट सर्किट में परफॉर्म करने के लिए काफी कम पैसे मिलते हैं। यही वजह है उन्हें अपनी ट्रेनिंग और खुद का खर्च निकालने के लिए दूसरे काम भी करने पड़ते हैं जबकि वे वीकेंड्स पर परफॉर्म करते हैं। रेसलर्स को उनका पैशन और रेसलिंग के प्रति उनके समर्पण देखते हुए उन्हें WWE का हिस्सा बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

हालांकि, कंपनी की नजर में आने से पहले उन्हें अपने इन-रिंग स्किल्स में सुधार करते रहने के साथ-साथ खुद को मेंटेन करने के लिए जॉब करके पैसे कमाने पड़ते हैं। हालांकि, अधिकतर रेसलर्स के WWE में आने से पहले उनके पास जॉब्स थी लेकिन इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ऐसी जॉब्स किया करते हैं जिसके बारे में वर्तमान समय में विश्वास करना मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में आने से पहले अजीब जॉब्स कर चुके हैं।

5- WWE सुपरस्टार शेमस: बॉडीगार्ड और आईटी टेक्निशियन

शेमस
शेमस

शेमस WWE में आने से पहले लोकप्रिय बैंड U2 के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुके हैं। आपको बता दें, जब शेमस डब्लिन में एक बार में बाउंसर के रूप में काम किया करते थे तो इस दौरान कई बार उनकी मुलाकात U2 बैंड के लीड सिंगर बोनो से हुई थी और इसी के बाद उन्हें इस बैंड का बॉडीगार्ड बनाया गया। शेमस इसके अलावा एक आईटी टेक्निशियन के रूप में काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपना फिनिशर मूव दूसरे रेसलर्स द्वारा इस्तेमाल किये जाने से नाखुश थे

शेमस जैसे सुपरस्टार को ऑफिस में काम करते हुए कल्पना करना काफी अजीब है लेकिन सच्चाई यही है कि यह उनके कुछ पहले जॉब्स में से एक था जिसने उन्हें WWE ज्वाइन करने से पहले अपना खर्च उठाने में मदद की।

4- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन: कैशियर

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि रेसलिंग की ट्रेनिंग लेते वक्त उन्होंने कई जॉब्स किये थे। जब वह युवा थे तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स और KB Toys पर कैशियर के रूप में काम किया था। ब्रायन के ये दोनों जॉब्स करने की वजह से उनके परिवार को भी आर्थिक रूप से काफी मदद मिली थी। हालांकि, ब्रायन का ये जॉब्स करते वक्त प्रो रेसलर बनने का सपना था और वह अपना यह लक्ष्य पाने में कामयाब रहे।

3- पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना: लिमो ड्राइवर और बॉडीबिल्डर

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना को कंपनी में जगह बनाने से पहले कई अलग-अलग तरह के काम करने पड़े थे। आपको बता दें, सीना रेसलिंग में हाथ आजमाने से पहले काफी समय तक बॉडीबिल्डिंग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पैसे कमाने के लिए लिमो ड्राइवर के रूप में भी काम किया था। हालांकि, सीना ने जल्द ही यह नौकरी छोड़ दी और उन्होंने बाद में यह बात मानी कि वह इस काम में उतने अच्छे नही थे।

2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस- फर्निचर इंस्टॉलर

रोमन रेंस
रोमन रेंस

वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को WWE में जगह बनाने से पहले कई तरह के काम करने पड़े थे। आपको बता दें, NFL में असफल करियर के बाद रोमन रेंस ने अपने कजिन जिमी और जे उसो के साथ मिलकर फर्निचर इंस्टॉलर के रूप में काम किया। इसके बाद जब जिमी और जे उसो ने अपने अंकल उमागा की मदद से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा।

इसके बाद रोमन ने भी प्रो रेसलर बनने की ठानी और वर्तमान समय में वह दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलर्स में से एक बन चुके हैं।

1- WWE आइकॉन द अंडरटेकर: डेब्ट कलेक्टर और बाउंसर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने आज से करीब 30 साल पहले WWE में डेब्यू किया था। हालांकि, सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू करने से पहले फिनोम ने कई तरह के काम किये थे। आपको बता दें, प्रो रेसलर बनने से पहले वह डेब्ट कलेक्टर रह चुके हैं जहां उनका काम कर्ज वसूली करने का था। इसके अलावा वह कई नाइटक्लब और बार में बाउंसर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now