4- WWE NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा
WWE NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा को अपने करियर के दौरान कई गंभीर इंजरी हुई थी लेकिन हर बार वह अपनी इच्छाशक्ति की वजह से वापसी करने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, दो शोल्डर सर्जरी और ACL रिपेयर के बाद टॉमैसो DDP योगा की वजह से ही अपना करियर ट्रैक पर ला पाए थे।
सिएम्पा ने इंजरी की वजह से टाइटल छोड़ने के बाद डायमंड डैलस पेज के देख-रेख में योग करना शुरू कर दिया था। योग करने से सिएम्पा को काफी फायदा हुआ और रिंग में वापसी के बाद साल 2018 में NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
यह ड्रू मैकइंटायर का WWE में दूसरा रन है और मैकइंटायर का मानना है कि योग करने की वजह से वह पहले से बेहतर शेप में आ चुके हैं। मैकइंटायर के अनुसार, योगा करने से पहले, मैच में एंट्री करते वक्त वह थोड़ा लड़खड़ाकर चला करते थे।
हालांकि, DDP योगा करने के बाद मैकइंटायर की यह समस्या समाप्त हो चुकी है। वर्तमान समय में भी मैकइंटायर मैच से पहले वार्मअप के दौरान योग करना नहीं भूलते हैं।