5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने योग के जरिए अपने करियर को बेहतर बनाया 

ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स
ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स

2- पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको

साल 2011 में डांसिंग विद द स्टार्स के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को ruptured disc (रीढ़ की हड्डी में समस्या) की शिकायत थी। इसके बाद शॉन माइकल्स ने जैरिको को DDP Yoga के बारे में बताया। जैरिको की माने तो उन्होंने अपने जीवन में इससे बढ़िया वर्कआउट नहीं किया था और योग करने से जैरिको को काफी फायदा हुआ था।

वह इस वजह से ही साल 2012 में रिंग में वापसी करने में कामयाब रहे थे। जैरिको ने साल 2012 में Men's Journal को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह सीएम पंक से 10 साल पहले से रेसलिंग करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं होता है जबकि सीएम पंक दर्द को कम करने के लिए हमेशा अपने साथ आइस बैग रखा करते थे।

1- डायमंड डैलस पेज

youtube-cover

डायमंड डैलस पेज ने योग को काफी लोकप्रिय बनाया था और आपको बता दें, साल 1998 में अपने शरीर में L4/L5 डिस्क में समस्या आने के बाद पेज को योग के महत्व के बारे में पता चला था। इसके बाद डायमंड डैलस पेज योग के जरिए अपना रेसलिंग करियर बचाने में सफल रहे थे।

यही नहीं, पेज ने दूसरे लोगों को भी योग करने के लिए प्रोत्साहित किया था। कई रेसलर्स, फुटबॉल प्लेयर्स और दूसरे एथलीट्स को डायमंड डैलस की देख-रेख में योग करने से काफी फायदा हुआ है। आपको बता दें, पेज योग कराने के अलावा मानसिक स्थिति भी सुधारने में मदद करते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार बिग कैस ने इनसाइड द रोप्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पेज ने ही उन्हें बेचैनी और डिप्रेशन से उबरने में मदद की थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now