WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके साथ सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियन बने

WWE में सैथ रॉलिंस कई सुपरस्टार्स के साथ मिलकर बने टैग टीम चैंपियन
WWE में सैथ रॉलिंस कई सुपरस्टार्स के साथ मिलकर बने टैग टीम चैंपियन

WWE में पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जाता है। रॉलिंस ने साल 2012 में द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस) के मेंबर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।

रॉलिंस अपने करियर में हील और बेबीफेस किरदार निभाते हुए भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। WWE चैंपियन और यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। रॉलिंस अभी तक अपने करियर में कई बार टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं।

ऐसा नहीं है कि उन्होंने द शील्ड में अपने पार्टनर्स के साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। रोमन रेंस और एंब्रोज के अलावा भी रॉलिंस कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स जीत चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ मिलकर सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियन बने।

ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर बने WWE Raw टैग टीम चैंपियन

साल 2019 के अगस्त महीने में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गए थे। Extreme Rules 2019 में ब्रॉक लैसनर के हाथों यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद SummerSlam में रॉलिंस दोबारा चैंपियन बने। असल में उस समय की Raw टैग टीम चैंपियन द ओसी के अटैक से रॉलिंस को बचाकर स्ट्रोमैन इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।

Clash of Champions 2019 में स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिला था, लेकिन उससे पहले 19 अगस्त, 2019 के Raw एपिसोड में रॉलिंस और स्ट्रोमैन, द ओसी को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बन चुके थे। वहीं चौंकाने वाली बात ये भी रही कि Clash of Champions में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने से पहले दोनों सुपरस्टार्स रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर के हाथों टैग टीम चैंपियनशिप्स को गंवा बैठे थे।

जेसन जॉर्डन

साल 2017 के अंतिम समय में चोटिल डीन एंब्रोज को रिप्लेस कर जेसन जॉर्डन, सैथ रॉलिंस के नए टैग टीम पार्टनर बने थे। टीम बनाने के कुछ हफ्ते बाद ही दिसंबर के Raw एपिसोड में उन्होंने सिजेरो और शेमस की टीम (द बार) को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया था।

ये टाइटल्स उन्हें Royal Rumble 2018 में द बार के खिलाफ डिफेंड करने थे, जिसमें रॉलिंस और जॉर्डन नाकाम रहे। इसी मैच में जॉर्डन को गर्दन में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण वो अपने रेसलिंग करियर से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

मर्फी

साल 2020 की शुरुआत में मर्फी को सैथ रॉलिंस के साथ जोड़ा गया। उस समय ऑथर्स ऑफ पेन (एकम और रेज़ार) भी रॉलिंस के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। इस फैक्शन को जॉइन करने के कुछ दिन बाद ही मर्फी और रॉलिंस की टीम द वाइकिंग रेडर्स को हराकर नई Raw टैग टीम चैंपियन बनी थी। हालांकि कुछ समय बाद ही द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के हाथों चैंपियनशिप हार बैठे, लेकिन रॉलिंस का साथ मिलने से मर्फी खुद को एक बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में सफल हो रहे थे।

डीन एंब्रोज

द शील्ड के मेंबर्स कई बार टैग टीम चैंपियन बने, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाली बात रही कि डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने साथ मिलकर कोई पहला टैग टीम टाइटल साल 2017 में जीता था। रॉलिंस और एंब्रोज की टीम पहली बार SummerSlam 2017 में सिजेरो और शेमस की टीम को हराकर Raw टैग टीम चैंपियन बनी थी।

वहीं साल 2018 के अंतिम समय में भी दोनों एक-दूसरे के पार्टनर्स हुआ करते थे। उस समय अक्टूबर महीने के एक Raw एपिसोड में उन्होंने डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की टीम को हराकर दूसरी बार टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे।

रोमन रेंस

हम सभी जानते हैं कि द शील्ड का WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2012 Survivor Series में हुआ था। टीम के तीनों मेंबर्स को उस समय बड़ा पुश मिल रहा था। डेब्यू के कुछ महीनों बाद एक तरफ डीन एंब्रोज को Extreme Rules 2013 में कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE यूएस चैंपियनशिप मैच मिला, जिसे उन्होंने जीता भी। वहीं रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम हैल नो (डेनियल ब्रायन और केन) को चैलेंज किया और इस चैलेंज में सफल भी रहे। ये WWE में द शील्ड के मेंबर्स द्वारा जीती गई पहली टैग टीम चैंपियनशिप थी।

Quick Links