WWE में पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जाता है। रॉलिंस ने साल 2012 में द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस) के मेंबर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।रॉलिंस अपने करियर में हील और बेबीफेस किरदार निभाते हुए भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। WWE चैंपियन और यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। रॉलिंस अभी तक अपने करियर में कई बार टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं।ऐसा नहीं है कि उन्होंने द शील्ड में अपने पार्टनर्स के साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। रोमन रेंस और एंब्रोज के अलावा भी रॉलिंस कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स जीत चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके साथ मिलकर सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियन बने।ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर बने WWE Raw टैग टीम चैंपियनDaily DDT@FanSidedDDTWe've got new #RAW Tag Team Champions and they are Braun Strowman and Seth Rollins!Question is how long does it last before Braun challenges for that other red belt of Seth's he keeps eyeing?8:31 AM · Aug 20, 2019478We've got new #RAW Tag Team Champions and they are Braun Strowman and Seth Rollins!Question is how long does it last before Braun challenges for that other red belt of Seth's he keeps eyeing? https://t.co/jAeYw9OsKAसाल 2019 के अगस्त महीने में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गए थे। Extreme Rules 2019 में ब्रॉक लैसनर के हाथों यूनिवर्सल टाइटल हारने के बाद SummerSlam में रॉलिंस दोबारा चैंपियन बने। असल में उस समय की Raw टैग टीम चैंपियन द ओसी के अटैक से रॉलिंस को बचाकर स्ट्रोमैन इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleHow do you feel about the OC losing their #Raw Tag Team Championships?Are you happy to see Seth Rollins and Braun Strowman as Champions?8:32 AM · Aug 20, 201910915How do you feel about the OC losing their #Raw Tag Team Championships?Are you happy to see Seth Rollins and Braun Strowman as Champions? https://t.co/qo75GJK0WSClash of Champions 2019 में स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिला था, लेकिन उससे पहले 19 अगस्त, 2019 के Raw एपिसोड में रॉलिंस और स्ट्रोमैन, द ओसी को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बन चुके थे। वहीं चौंकाने वाली बात ये भी रही कि Clash of Champions में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने से पहले दोनों सुपरस्टार्स रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर के हाथों टैग टीम चैंपियनशिप्स को गंवा बैठे थे।