5 WWE Superstars जिन्हें WrestleMania 38 में जीत जरूर मिलनी चाहिए

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 38 में जीत मिलनी चाहिए
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 38 में जीत मिलनी चाहिए

WWE WrestleMania 38 का मैच कार्ड लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज (Edge) vs एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जैसे धमाकेदार मैचों को शामिल किया गया है। वहीं बैकी लिंच (Becky Lynch) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) समेत अन्य मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।

वहीं सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन जैसे टॉप सुपरस्टार्स WrestleMania 38 को यादगार बना रहे होंगे और एक जीत उन्हें मिलने वाले मोमेंटम पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WrestleMania में जीत जरूर मिलनी चाहिए।

5)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

BREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS https://t.co/2HquXyjMk5

WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और इस साल वो किसी WrestleMania इवेंट में तीसरी बार भिड़ रहे होंगे। WrestleMania 38 में मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच होना है।

असल में रेंस पिछले 570 दिनों से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुके हैं। वहीं उनके लैसनर के साथ पिछले 2 वन-ऑन-वन मुकाबलों की बात की जाए, तो उन दोनों में द बीस्ट को हार मिली है। मगर इस समय लैसनर ही वो सुपरस्टार नजर आते हैं जो रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत कर सकते हैं और पिछली 2 हार का बदला पूरा करने के एंगल से इस मैच में जीत द बीस्ट की ही होनी चाहिए।

4)ड्रू मैकइंटायर

I’ve already had two major moments at WrestleMania that’s more than most will ever have. Winning in my Debute and beating one of the best of all time Kurt Angle@DMcIntyreWWE will get added to that list Saturday April 2nd at #WrestleMania Cry your hearts out internet turds! https://t.co/twpboVqWY0

ड्रू मैकइंटायर चाहे पिछले कुछ समय में किसी टॉप कार्ड स्टोरीलाइन का हिस्सा ना बन पाए हों, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनका मोमेंटम कमजोर पड़ चुका है। असल में 2021 के ड्राफ्ट में SmackDown में आने के बाद से ही उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है।

मैकइंटायर को SmackDown में आने के बाद अधिकांश मैचों में जीत मिली है, जो दर्शाता है कि WWE ने उनके लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं। कंपनी अगर किसी सुपरस्टार में इतना इन्वेस्ट कर रही है तो संभव ही उन्हें जल्द ही किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाएगा, इसलिए अभी WrestleMania 38 में उनकी हैप्पी कॉर्बिन पर जीत बहुत जरूरी है।

3)साशा बैंक्स और 2)नेओमी

Who's your winning team at #WrestleMania? 👇 https://t.co/YC8Q7Ty8OA

साशा बैंक्स और नेओमी वैसे तो अपने-अपने करियर में सिंगल्स सुपरस्टार्स के तौर पर सफलता हासिल कर चुकी हैं। मगर कुछ समय पहले उन्होंने एकसाथ आकर टीम बनाई और अब WrestleMania 38 में वो मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस कार्मेला और क्वीन जेलिना को चैलेंज करने वाली हैं।

WrestleMania 38 में कार्मेला और वेगा को साशा बैंक्स-नेओमी, रिया रिप्ली-लिव मॉर्गन और नटालिया-शायना बैज़लर की टीम के खिलाफ फैटल-4-वे चैंपियनशिप मैच में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि इन सभी टीमों में से सबसे अच्छा मोमेंटम साशा और नेओमी की टीम को हासिल है और वैसे भी अपने पुश की शुरुआत के बाद नेओमी अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई हैं। पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, इसलिए वो जरूर इस साल WrestleMania में चैंपियनशिप जीत की हकदार हैं।

1)रोंडा राउजी

. @MsCharlotteWWE the kind of pain you brag about inflicting on me isn’t even enough for me to eat for breakfast - it’s the pastry I eat with my coffee before breakfast because I don’t want drink my mocha latte on an empty stomach. #AndTheNew #WrestleMania38 https://t.co/ECV8zL55UR

रोंडा राउजी ने इसी साल विमेंस Royal Rumble मैच में WWE में वापसी की थी, जिसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की। कयास लगाए जा रहे थे कि रंबल विनर बनने के बाद वो WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को चैलेंज करने का फैसला ले सकती हैं, लेकिन सभी को चौंकाते हुए उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चुनौती देने का फैसला लिया।

अब WrestleMania 38 में राउजी और शार्लेट के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच होना है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि द क्वीन के लिए ये टाइटल रन परफेक्ट रहा है, जिसके दौरान वो कई बार अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी हैं। वहीं राउजी आज तक SmackDown विमेंस चैंपियन नहीं बनी हैं और उनके मोमेंटम को देखते हुए उन्हें हार के लिए बुक करने का फैसला WWE पर भारी पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment