1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
साल 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद WWE जॉन सीना की जगह रोमन रेंस को कंपनी का अगला बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाना चाहती थी। इसके बाद रोमन रेंस 2015 Royal Rumble विजेता बने थे और उम्मीद की जा रही थी कि WrestleMania 31 में रोमन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर कंपनी के अगले जॉन सीना बनेंगे। हालांकि, रोमन रेंस के 2015 Royal Rumble मैच जीत के बाद फैंस ने उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- Money in the Bank से पहले मौजूदा WWE चैंपियन की करारी हार, फेमस सुपरस्टार ने जीत दर्ज कर सभी को चौंकाया
यह बात तो पक्की है कि फैंस रोमन को अगला बड़ा बेबीफेस स्टार बनते हुए नहीं देखना चाहते थे। इसके बाद WWE रोमन रेंस को लगातार 4 WrestleMania मेन इवेंट्स का हिस्सा बनाकर भी उन्हें बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बना पाई थी। आखिरकार साल 2020 में फैंस की बात मानकर WWE ने रोमन रेंस को हील टर्न करा दिया था और फैंस को रोमन का यह नया रूप काफी पसंद आ रहा है।