2- पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना
जॉन सीना को WWE रिंग में कम्पीट किये हुए दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है जबकि Raw में वह आखिरी बार साल 2019 में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो चुके हैं लेकिन फैंस को उम्मीद है कि उनकी जल्द ही वापसी देखने को मिलेगी।
आपको बता दें, जॉन सीना एक टेलीविजन सीरीज में व्यस्त होने की वजह से इस साल WrestleMania में नजर नहीं आए थे। उम्मीद है कि इस सीरीज का काम जून के महीने तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद जॉन सीना को WWE में वापसी का वक्त मिल जाएगा और वह SummerSlam 2021 में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच
बैकी लिंच मई 2020 में प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद से ही WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फैंस को उनकी वापसी का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें, बैकी लिंच WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए WWE उनकी वापसी भी ग्रैंड तरीके से कराना चाहती है।
देखा जाए तो बैकी की वापसी के लिए SummerSlam 2021 से बढ़िया जगह नहीं है। इस शो के दौरान बड़ी संख्या में फैंस के एरीना में मौजूद रहने की उम्मीद है। शायद यही कारण है कि WWE ने बैकी की वापसी रोक रखी है और उनकी SummerSlam 2021 में आखिरकार वापसी देखने को मिल सकती है।