WWE में रैसलर्स के काम और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, और हर एहतियात के बावजूद ऐसा कई बार होता है कि रैसलर्स चोटिल हो ही जाते हैं, कभी खुद की मूव को करते हुए या दूसरे की मूव से बचते हुए।
इसकी वजह से उन्हें कई बार या तो कुछ हफ्तों या फिर एक सर्जरी की वजह से कई महीनों के लिए बाहर होना पड़ता है। अगर आपको याद हो तो हाल में बैकी लिंच और ब्रॉन स्ट्रोमैन इसका शिकार हुए हैं, क्योंकि एक तरफ जहाँ बैकी एक हफ्ते के बाद वापस आ गई हैं, तो वहीँ ब्रॉन के भविष्य को लेकर कोई साफ़ जानकारी नहीं मिल पा रही है।
इस दौरान ये बात भी ध्यान देने वाली है कि कुछ रैसलर्स एक लंबे समय से रिंग से बाहर हैं, और ऐसी संभावना है कि वो जल्द वापसी करेंगे। इनमें से कुछ हाउस शोज़ का हिस्सा भी हैं, जैसे कि ब्रे वायट जिन्होंने WWE के शो स्टार्र्केड के दौरान रिंग में वापसी की थी, लेकिन उनके मेन शो में आने की तारिख को लेकर कोई साफ़ जानकारी नहीं है।
इस आधार पर मैं ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में आपको बताने वाला हूँ जिन्हे वापसी पर किस शो में जाना चाहिए और क्यों:
#1 ब्रे वायट - स्मैकडाउन
ब्रे वायट एक समय पर नेक्सस नाम के ग्रुप में हस्की हैरिस के रूप में काम करते थे, जहाँ उन्हें कोई ख़ास पहचान नहीं मिली थी, लेकिन फिर उसके बाद वो वायट फैमिली के लीडर के रूप में वापस आए और उन्होंने कंपनी में एक अद्भुत पहचान बनाई।
वो WWE के शो स्टार्र्केड के दौरान वापस आये थे, और अब ये देखना बाकी है कि कंपनी उन्हें किस शो में वापस लाती है। इनके प्रोमोज़ काफी ज़बरदस्त होते हैं, और इनका किरदार द अंडरटेकर की तरह ही काफी अलग है।
अगर वापसी पर इन्हें रॉ में भेजने की जगह स्मैकडाउन में एंट्री दी जाए तो ये काफी अच्छा रहेगा। इस समय इनके पार्टनर मैट हार्डी भी बाहर हैं, और वायट फैमिली के बाकी के साथी भी, तो इन्हें एक नई कहानी में करने की जगह अगर रैंडीऑर्टन के साथ इनकी पुरानी कहानी को आगे बढ़ाया जाए तो इन्हें और कंपनी दोनों को फायदा होगा।
उस समय एक ड्राफ्ट की वजह से ब्रे वायट रॉ का हिस्सा बन गए थे, और रैसलमेनिया में अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे, लेकिन वो सिस्टर एबीगेल को जलाए जाने का बदला वाईपर से नहीं ले सके थे। अगर ये वापस स्मैकडाउन का हिस्सा बनते हैं तो उससे ना सिर्फ एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी बल्कि फैंस का भी मनोरजन होगा।