5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना प्रतिद्वंदी बदलने की नाकाम कोशिश की 

गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहता था बड़ा सुपरस्टार
गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहता था बड़ा सुपरस्टार

WWE में सुपरस्टार्स को क्रिएटिव टीम के द्वारा चुने गए रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना पड़ता है। हालांकि, अधिकतर WWE सुपरस्टार्स को इस बात से कोई समस्या नहीं है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने WWE में अपना प्रतिद्वंदी बदलने की कोशिश की।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो NXT रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं

WWE इतिहास में प्रतिद्वंदी बदलने का सबसे लोकप्रिय वाक्या साल 1993 में देखने को मिला जहां कंपनी छोड़ने से पहले होगन को ब्रेट हार्ट के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप हारना था। हालांकि, होगन ने ब्रेट हार्ट के बजाए योकोजुना के खिलाफ अपना टाइटल हारने का फैसला किया।

इसके अलावा पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां एलिमिनेशन चैंबर 2019 के बाद हुए रॉ में रोंडा राउजी का सामना एलेक्सा ब्लिस से होना था, हालांकि, राउजी ने ब्लिस के बजाए रूबी रायट के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला किया।

हल्क होगन और रोंडा राउजी अपने-अपने प्रतिदंद्वी बदलने में कामयाब रहे लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जो अपना प्रतिद्वंदी बदलने में नाकाम रहे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

5- द रॉक WWE में गोल्डबर्ग के बजाए रे मिस्टीरियो का सामना करना चाहते थे

youtube-cover
Ad

WWE बैकलैश 2003 में गोल्डबर्ग ने अपने पहले मैच में द रॉक को मात दी थी। WWE में डेब्यू के कुछ समय बाद ही गोल्डबर्ग की बैकस्टेज क्रिस जैरिको के साथ झड़प हो गई। इसके बाद द रॉक के खिलाफ मैच के बिल्ड-अप के दौरान पार्किंग लॉट सैगमेंट के दौरान गोल्डबर्ग से काफी बड़ी गलती हो गई।

ये भी पढ़ें: 5 WWE विमेंस सुपरस्टार जो Survivor Series 2020 में टीम RAW में लाना की जगह ले सकती हैं

Ad

अपने पोडकास्ट पर बात करते हुए WWE के डायरेक्टर ब्रूस प्रिचार्ड ने खुलासा किया कि गोल्डबर्ग को लेकर रॉक संदेह में थे और वह उनके बजाए मिस्टीरियो का सामना करना चाहते थे। प्रिचार्ड के अनुसार, द रॉक, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ना नही चाहते थे लेकिन उन्हें मजबूरन मैच लड़ना पड़ा था।

4- बॉब हॉली WWE में कार्लिटो के बजाए क्रिस मास्टर्स का सामना करना चाहते थे

youtube-cover
Ad

क्रिस मास्टर्स ने अक्टूबर 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बॉब हॉली WWE में उन्हें पसंद नहीं करते थे। मास्टर्स के अनुसार, OVW टेलीविजन टेपिंग के दौरान उपस्थित न हो पाने के बाद से ही हॉली ने उन्हें नापसंद करना शुरू कर दिया था।

मास्टर्स ने यह भी खुलासा किया कि हॉली, कार्लिटो के बजाए उनके खिलाफ मैच लड़कर उन्हें सबक सिखाना चाहते थे, हालांकि WWE के बड़े अधिकारियों ने उनकी मांग ठुकरा दी।

3- द अंडरटेकर WWE में जायंट गोंजालेज की जगह योकोजुना का सामना करना चाहते थे

youtube-cover
Ad

जायंट गोंजालेज में रिंग स्किल्स की कमी होने के कारण द अंडरटेकर उनका सामना नहीं करना चाहते थे। आपको बता दें, योकोजुना ने जायंट गोंजालेज के आस-पास WWE ज्वाइन की थी। फिनोम, योकोजुना से काफी प्रभावित थे और गोंजालेज की जगह वह योकोजुना का सामना करना चाहते थे।

हालांकि, द अंडरटेकर को टेलीविजन पर योकोजुना के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला लेकिन इसके पहले उन्हें जायंट गोंजालेज का सामना करना ही पड़ा।

2- क्रिस जैरिको WWE रेसलमेनिया 29 में फैन्डैंगो का सामना नही करना चाहते थे

youtube-cover
Ad

9 बार के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके क्रिस जैरिको WWE रेसलमेनिया 29 में रायबैक या वेड बैरेट का सामना करना चाहते थे, हालांकि, क्रिस जैरिको के प्रतिदंद्वी को लेकर विंस मैकमैहन का कुछ और ही प्लान था। साल 2019 में बस्टेड ओपन रेडियो से बात करते हुए जैरिको ने खुलासा किया कि विंस मैकमैहन रेसलमेनिया में हाई प्रोफाइल मैच में क्रिस जैरिको को फैन्डैंगो के खिलाफ हारते हुए देखना चाहते थे।

हैरानी की बात यह है कि यह फैन्डैंगो का डेब्यू मैच होने वाला था। जैरिको, विंस मैकमैहन के इस निर्णय से काफी नाखुश थे लेकिन अपने असल जिंदगी के दोस्त द अंडरटेकर के सलाह पर उन्होंने इस मैच में उतरने का फैसला किया।

1- कर्ट एंगल WWE रेसलमेनिया 35 में बैरन काॅर्बिन की जगह जॉन सीना का सामना करना चाहते थे

youtube-cover
Ad

असल प्लान के मुताबिक, कर्ट एंगल को रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर होना था। हालांकि, एंगल जानते थे कि रिटायरमेंट के लिए वह एक और साल इंतजार नही कर पाएंगे और यही कारण है कि उन्होंने एक साल पहले ही रिटायर होने का फैसला किया।

विंस मैकमैहन ने एंगल की बात मान ली लेकिन उन्होंने एंगल का रिटायरमेंट मैच कॉर्बिन के खिलाफ करने का फैसला किया। हालांकि, जब एंगल ने कॉर्बिन के बजाए सीना के खिलाफ रिटायरमेंट मैच की मांग की तो विंस मैकमैहन ने उन्हें एक साल इंतजार करने को कहा।

कर्ट एंगल एक और साल तक कम्पीट नही कर सकते थे इसलिए उन्होंने कॉर्बिन के खिलाफ ही रिटायरमेंट मैच लड़ने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications