WWE में सुपरस्टार्स को क्रिएटिव टीम के द्वारा चुने गए रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना पड़ता है। हालांकि, अधिकतर WWE सुपरस्टार्स को इस बात से कोई समस्या नहीं है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने WWE में अपना प्रतिद्वंदी बदलने की कोशिश की।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो NXT रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैंWWE इतिहास में प्रतिद्वंदी बदलने का सबसे लोकप्रिय वाक्या साल 1993 में देखने को मिला जहां कंपनी छोड़ने से पहले होगन को ब्रेट हार्ट के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप हारना था। हालांकि, होगन ने ब्रेट हार्ट के बजाए योकोजुना के खिलाफ अपना टाइटल हारने का फैसला किया।इसके अलावा पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां एलिमिनेशन चैंबर 2019 के बाद हुए रॉ में रोंडा राउजी का सामना एलेक्सा ब्लिस से होना था, हालांकि, राउजी ने ब्लिस के बजाए रूबी रायट के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला किया।हल्क होगन और रोंडा राउजी अपने-अपने प्रतिदंद्वी बदलने में कामयाब रहे लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जो अपना प्रतिद्वंदी बदलने में नाकाम रहे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं। 5- द रॉक WWE में गोल्डबर्ग के बजाए रे मिस्टीरियो का सामना करना चाहते थेWWE बैकलैश 2003 में गोल्डबर्ग ने अपने पहले मैच में द रॉक को मात दी थी। WWE में डेब्यू के कुछ समय बाद ही गोल्डबर्ग की बैकस्टेज क्रिस जैरिको के साथ झड़प हो गई। इसके बाद द रॉक के खिलाफ मैच के बिल्ड-अप के दौरान पार्किंग लॉट सैगमेंट के दौरान गोल्डबर्ग से काफी बड़ी गलती हो गई।ये भी पढ़ें: 5 WWE विमेंस सुपरस्टार जो Survivor Series 2020 में टीम RAW में लाना की जगह ले सकती हैं16 years ago today, WWE Backlash was headlined by the one and only match between The Rock and Goldberg. ---#TheRock #Goldberg #WWE #ProWrestling #wwenetwork #WWEHOF #ProWrestlingRoundup pic.twitter.com/1AWvw7Ga1P— Pro Wrestling Roundup (@PWRoundup) April 27, 2019अपने पोडकास्ट पर बात करते हुए WWE के डायरेक्टर ब्रूस प्रिचार्ड ने खुलासा किया कि गोल्डबर्ग को लेकर रॉक संदेह में थे और वह उनके बजाए मिस्टीरियो का सामना करना चाहते थे। प्रिचार्ड के अनुसार, द रॉक, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ना नही चाहते थे लेकिन उन्हें मजबूरन मैच लड़ना पड़ा था।