ब्रूनो सैमार्टिनो WWE में स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से खुश नहीं थे
ब्रूनो सैमार्टिनो के नाम सबसे लंबे समय यानी 2803 दिनों तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। 1981 में कंपनी छोड़ने के बाद सैमार्टिनो को एहसास हुआ कि विंस मैकमैहन सीनियर ने उन्हें हमेशा कम पैसे अदा किए थे।
हालांकि विंस कैनेडी मैकमैहन के साथ उन्होंने इस मसले को सुलझा लिया था और 1884 में कमेंटेटर के तौर पर काम करने लगे। लेकिन सैमार्टिनो ने बाद में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो कंपनी में स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की
नेल्ज़
नेल्ज़ ने 1990 के दशक के शुरुआती दौर में WWE में काम किया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय नेल्ज़, अंडरटेकर के साथ बड़ी फ्यूड में शामिल होने वाले थे लेकिन इससे पहले उन्हें पुश मिलता इससे पहले ही विंस के साथ उनकी बहस ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं।
इस बारे में जिम रॉस ने कहा था कि, "इस बहस के बाद नेल्ज़ ने बहाना बनाया था कि विंस ने उनपर किसी चीज से हमला किया है, लेकिन ये आरोप पूरी तरह गलत था।"
बाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दायर किया लेकिन इन दोनों ही मुकदमों का कोई भी परिणाम निकलकर बाहर नहीं आ सका था।