WWE में इतने सालों के दौरान कई लैजेंड्स उभर कर सामने आए हैं और उनके बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने के कारण फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। इनमें से कुछ लैजेंड्स ऐसे भी रहे हैं जिनके विंस मैकमैहन के साथ खराब रिश्ते होने के कारण उन्हें दोबारा कंपनी में वापसी करने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़े: 5 NXT सुपरस्टार्स जिन्हें WWE जल्द ही Raw या SmackDown में भेज सकता है
वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिनके किसी स्टोरीलाइन में फिट न होने के कारण उन्हें कंपनी में वापस लेने से मना कर दिया गया। हालांकि, ऐसे मौके भी आए जब विंस मैकमैहन ने किसी सुपरस्टार को कंपनी में लेने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि विंस मैकमैहन को उन सुपरस्टार्स के साथ काम करना बिलकुल भी पसंद नहीं था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने दोबारा कंपनी में वापस लेने से मना कर दिया।
5.WWE के दिग्गज सुपरस्टार कर्ट एंगल
कर्ट एंगल का WWE और विंस मैकमैहन के साथ उतार-चढ़ाव वाला रिश्ता रहा है। आपको बता दें एटीट्यूड एरा में वह WWE के महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। कर्ट एंगल ने साल 2006 में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण कंपनी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्होंने TNA में कदम रखा।
कर्ट एंगल TNA में जाने के बाद कई बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहे और इसके बाद वह WWE में वापस लौटना चाहते थे। पॉल हेमन ने साल 2014 में WWE और विंस मैकमैहन से संपर्क करने की कोशिश की, हालांकि वो कर्ट से बात करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद साल 2017 में कर्ट एंगल की WWE में वापसी हुई और उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के बाद रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया गया।