शार्लेट को हील किरदार में अधिक सफलता मिली
अभी तक शार्लेट जितने टाइटल जीत चुकी हैं वो दर्शाते हैं कि वो WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार बनकर ही रिटायर होंगी। अपने पिता की तरह ही शार्लेट ने भी अपने करियर में अधिकांश समय हील सुपरस्टार की भूमिका निभाई है।
उनकी एथलेटिक एबिलिटी विलन कैरेक्टर को सूट करती है। यहाँ तक कि अभी तक WWE में जितने भी टाइटल उन्होंने जीते हैं, उनमें से अधिकतर हील कैरेक्टर में रहते हुए जीते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं
किंग कॉर्बिन
करीब 2 साल पहले जब किंग कॉर्बिन रॉ में कॉन्स्टेबल की भूमिका निभा रहे थे, उसी दौर ने उन्हें WWE का सबसे अधिक नापसंद किया जाने वाला सुपरस्टार बना दिया था। हालांकि वो किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर बुकर टी या ओवेन हार्ट की बराबरी ना कर पाए हों लेकिन लोग उन्हें देखते ही बू जरूर करने लगते हैं।
यहाँ तक कि WWE बैकस्टेज शो में वो ये भी कह चुके हैं कि जो भी चीज फैंस को पसंद नहीं होगी, वो उन्हीं चीजों को करने पर ध्यान देंगे। जो साफ दर्शाता है कि उनका विलन बने रहना क्यों जरूरी है।