2019 एक ज़बरदस्त तरीके से शुरू हुआ है क्योंकि इस साल WWE फॉक्स के साथ स्मैकडाउन से जुडी एक डील के तहत अपने प्रसारण का दिन और समय बदलने वाली है। वैसे ये साल सिर्फ कंपनी ही नहीं बल्कि कई रैसलर्स के लिए भी महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि कुछ की हारने की स्ट्रीक खत्म हुई तो वहीँ कुछ को अच्छा प्रमोशन मिला है।
इस दौरान हमने ये जानना चाहा कि ऐसे कौन से रैसलर्स हैं जो इस साल अब तक नहीं हारे हैं, और इस आर्टिकल में ऐसे 5 के बारे में बताने वाले हैं:
#5 रोमन रेंस
इस आर्टिकल की शुरुआत हम उस रैसलर के साथ करते हैं, जिसने ना सिर्फ ब्लड कैंसर (ल्यूकीमिया) को हराया बल्कि वो अब स्मैकडाउन को भी अपना यार्ड बना रहा है। इस साल फास्टलेन में वापसी के बाद लड़े पहले मैच के दौरान जीत दर्ज करने के बाद से रोमन रेंस नहीं हारे हैं।
वो रैसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर से भी अपना मैच जीतने में कामयाब रहे थे, और जब रॉ में इनकी लड़ाई ड्रू, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की टीम के साथ हुई थी, तो अपने शील्ड के साथी सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के साथ एक टीम बनाकर इन्होंने जीत दर्ज की थी। ये बताता है कि वो अपने काम और सेहत में सुधार कर रहे हैं, और आने वाले समय में और बेहतर होगा।
रोमन रेंस मनी इन द बैंक शो में इलायस से लड़ने वाले हैं और जिस तरह से कहानी चल रही है, उससे ऐसा लगता है कि बिग डॉग ही जीत दर्ज करेंगे। वैसे ये सिर्फ कयास है लेकिन अगर कंपनी इन्हें एक ज़बरदस्त रैसलर के तौर पर दिखाना चाहती है तब ऐसा निर्णय करना सही रहेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं