ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE यूनिवर्स इस बात को सुनकर हैरानी में पड़ जाती है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दो साल के WWE करियर में टैग टीम टाइटल के अलावा कोई बेल्ट नहीं जीती। स्ट्रोमैन को सिर्फ एक दिन के लिए ही टैग टीम टाइटल अपने पास रखकर उसे छोड़ना पड़ा।
रैसलमेनिया 34 में चैंपियनशिप जीतने का सपना ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी पूरा हुआ। उन्होंने अपने करियर की पहली टाइटल जीत रैसलमेनिया में हासिल की। रैसलमेनिया 34 से पहले शेमस, सिजेरो टैग टीम चैंपियन थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन इसके नंबर वन कंटेंडर बने, मगर परेशानी यह थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास रैसलमेनिया की रात तक कोई टैग टीम पार्टनर नहीं था।
ब्रॉन स्ट्रोमैन टैग टीम मैच को अकेले किसी भी सूरत में नहीं लड़ सकते थे। इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन दर्शकों के बीच जाकर एक दस साल के बच्चे को अपने साथ लेकर आए। मॉन्स्टर अमंग मैन ने 10 साल के निकोलस के साथ मिलकर शेमस, सिजेरो को हराया और इतिहास रचा।