5 WWE रैसलर्स जो 2018 में पहली बार चैंपियन बने

Enter caption

सैड्रिक एलैक्जेंडर

Enter caption

2018 की शुरुआत में एंजो क्रूजरवेट चैंपियन थे। मगर एक विवाद सामने आने की वजह से WWE ने एंजो को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन की वजह से क्रूजरवेट टाइटल वेकेंट हो गया। जब भी WWE में किसी भी कारण से कोई टाइटल वेकेंट होता है तब WWE कई रैसलरों के बीच मैच कराती है अन्यथा किसी टूर्नामेंट के जरिए दो फाइनलिस्ट तय किए जाते हैं।

वेकेंट WWE क्रूजरवेट टाइटल के लिए रॉ, स्मैकडाउन और NXT के 16 रैसलरों के बीच टूर्नामेंट रखा गया। टूर्नामेंट के फाइनल में मुस्तफा अली और सैड्रिक एलैक्जेंडर ने जगह बनाई। क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच का फाइनल रैसलमेनिया 34 जैसी सबसे बड़ी स्टेज पर था। क्रूजरवेट शो पर ज्यादातर रैसलिंग फैंस ध्यान नहीं देते।

मगर सैड्रिक एलैक्जेंडर और मुस्तफा अली ने रैसलमेनिया 34 में एक ऐसा मैच प्रस्तुत किया, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हुए। अली और सैड्रिक ने मैच में पूरी ताकत झोंक दी। सैड्रिक ने मुस्तफा को अपना फिनिशर मारकर पहली बार WWE बेल्ट हासिल की।

Quick Links