5 WWE सुपरस्टार्स जो अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं

Enter caption

कीथ ली

Ad
Keith Lee could be the next breakout star for the company if given the opportunities

इस लिस्ट में शामिल कीथ ली ऐसे दूसरे NXT सुपरस्टार है जिनमें अगला ब्रॉक लैसनर बनने की पूरी क्षमता है। कीथ ली जब से NXT में शामिल हुए हैं उसके बाद से वह कई शानदार मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने शरीर के बड़े साइज के बावजूद वह सभी मूव्स बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं।

Ad

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में वह NXT के टॉप सुपरस्टार के रूप में नज़र आ सकते हैं। लेकिन यहां पर सवाल यह है की क्या वह अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं? हमारे ख्याल से कीथ ली अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।

कीथ ली में वह क्षमता है की वह WWE यूनिवर्स को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से अपनी ओर ध्यान खींच सकते हैं। रिंग में अभी तक की उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कीथ ली अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications