#4 पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स- मास्टरलॉक
अपने मास्टरलॉक चैलेंज के लिए फेमस क्रिस मास्टर्स ने 21 फरवरी, 2005 के Raw एपिसोड में स्टीवन रिचर्ड्स के खिलाफ मूव का डेब्यू किया था। अधिकतर WWE रेसलर्स की तरह मास्टर्स भी लगभग छह महीने तक सिंग्लस में अजेय रहे थे। उन्हें पहले डिस्क्वालिफिकेशन और फिर पिनफॉल से हार मिली थी।
2007 में कंपनी की वेलनेस पॉलिसी को तोड़ने के लिए WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन दो साल बाद उन्होंने चावो गुरेरो और एमवीपी के साथ फ्यूड के लिए वापसी की थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच जैक स्वैगर के खिलाफ लड़ा था।
#3 पूर्व WWE स्टार हल्क होगन - टॉर्चर रैक
80 के दशक में प्रो रेसलिंग के सबसे चहेते नामों में से एक हल्क होगन ने 17 नवंबर, 1979 को अपना WWE डेब्यू किया था। होगन ने हैरी वाल्डेज के खिलाफ अपना मैच आसानी से जीता था और टॉर्चर रैक के इस्तेमाल से उन्हें आसानी से टैप कराया था।
इस सब्मिशन में रेसलर अपने विपक्षी को अपने कंधों पर उठा लेता है। विपक्षी का मुंह आसमान की ओर होता है और उसका सीना उठाए हुए रेसलर के दोनों हाथों के बीच रहता है। लगातार सीने को दबाकर विपक्षी से टैप आउट कराने की कोशिश की जाती है।