#2 वर्तमान WWE सुपरस्टार नटालिया - शार्पशूटर
हार्ट फैमिली ने अपनी स्किल्स को मजबूत करने के बाद 2008 में नतालिया WWE डेब्यू करने वाली पहला थर्ड जेनरेशन फीमेल रेसलर बनी थीं। 22 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में नटालिया ने अपने अंकल ब्रेट हार्ट के शार्पशूटर सबमिशन मूव का इस्तेमाल किया।
उन्होंने चेरी को टैप कराने के लिए इसका इस्तेमाल किया था और अपना WWE डेब्यू मैच जीता था। इस सबमिशन में विपक्षी को पेट के बल करने के बाद रेसलर उसके ऊपर आकर उसके दोनों पैरों को उलटी तरफ खींचता है।
#1 पूर्व WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी- आर्मबार
अब तक लिए गए अधिकतर नामों ने Raw या Smackdown में अपना डेब्यू किया था, लेकिन रोंडा राउजी को सबसे बड़े स्टेज में अपना WWE डेब्यू करने का मौका मिला था। WrestleMania 34 में मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ने के लिए राउजी ने कर्ट एंगल का साथ दिया था। राउजी ने स्टेफनी मैकमैहन को टैपआउट कराने के लिए आर्मबार का इस्तेमाल किया था।
आर्मबार के इस्तेमाल के समय रेसलर विपक्षी के गले को अपने पैरों के बीच फंसा लेता है और फिर उसके हाथ को अपनी ओर खींचता है। इस दौरान विपक्षी के कंधे और टखने पर काफी दबाव पड़ता है और वह खुद को असहाय स्थिति में पाता है।