जॉन सीना (John Cena) को WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जा सकता है। इस दिग्गज ने 2002 में डेब्यू किया था और कुछ समय बाद वो काफी प्रसिद्ध हो गए थे। 2005 में उन्हें अपना रेसलमेनिया (WrestleMania) मोमेंट मिला और उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।जॉन सीना ने WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं। इसके अलावा वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा कर चुके हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे सुपरस्टार्स को हराया है। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने सीना को पराजित किया है।One of the best and most entertaining Wrestlers of all time, is John Cena. It doesn't matter how many moves you do, just how you execute them. To me, Cena executed in the ring, in such a way, that he was absolutely fundamental to WWE's success after the Attitude Era. pic.twitter.com/iTc4J1ijCH— 💪Sonu Mandel💪🎃🎃 (@sonu_mandel) January 8, 2021ये भी पढ़ें;- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप? काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका प्रदर्शन जॉन सीना के खिलाफ काफी बेहतर और जबरदस्त रहा है। काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने सीना को WWE में 3 या उससे ज्यादा बार सिंगल्स मैच में पराजित किया हो। इसलिए हम बात करने वाले हैं सुपरस्टार्स के बारे में जो जॉन सीना को 3 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।5- जॉन सीना के बड़े दुश्मन WWE दिग्गज कर्ट एंगलJohn Cena vs Kurt Angle 15 years later. #SurvivorSeries pic.twitter.com/GQOk0I3auL— Kevin Thang (@Skip2MyJays) November 20, 2017कर्ट एंगल असल में जॉन सीना के कुछ शुरुआती दुश्मनों में से एक है। एंगल ने सीना को उनके डेब्यू पर पराजित किया था। इसके बाद No Mercy 2003 में एक बार एंगल ने सीना को सबमिशन से पराजित किया था। दो सालों बाद दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए।एंगल ने अक्टूबर 2005 में सीना को RAW के एक एपिसोड में पराजित किया था। बाद में जनवरी 2006 में एक बार फिर दोनों आमने-सामने आए। इस "फर्स्ट ब्लड" मैच में एंगल ने सीना को बुरी थर पराजित किया था। बीच में सीना को भी कुछ मौकों पर जीत मिली थी लेकिन एंगल ने हमेशा ही सीना को जबरदस्त प्रतियोगिता दी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।