5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को 3 से ज्यादा बार हराया है

WWE स्टार जॉन सीना
WWE स्टार जॉन सीना

जॉन सीना (John Cena) को WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जा सकता है। इस दिग्गज ने 2002 में डेब्यू किया था और कुछ समय बाद वो काफी प्रसिद्ध हो गए थे। 2005 में उन्हें अपना रेसलमेनिया (WrestleMania) मोमेंट मिला और उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Ad

जॉन सीना ने WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं। इसके अलावा वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा कर चुके हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे सुपरस्टार्स को हराया है। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने सीना को पराजित किया है।

Ad

ये भी पढ़ें;- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप?

काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका प्रदर्शन जॉन सीना के खिलाफ काफी बेहतर और जबरदस्त रहा है। काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने सीना को WWE में 3 या उससे ज्यादा बार सिंगल्स मैच में पराजित किया हो। इसलिए हम बात करने वाले हैं सुपरस्टार्स के बारे में जो जॉन सीना को 3 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।

5- जॉन सीना के बड़े दुश्मन WWE दिग्गज कर्ट एंगल

Ad

कर्ट एंगल असल में जॉन सीना के कुछ शुरुआती दुश्मनों में से एक है। एंगल ने सीना को उनके डेब्यू पर पराजित किया था। इसके बाद No Mercy 2003 में एक बार एंगल ने सीना को सबमिशन से पराजित किया था। दो सालों बाद दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए।

एंगल ने अक्टूबर 2005 में सीना को RAW के एक एपिसोड में पराजित किया था। बाद में जनवरी 2006 में एक बार फिर दोनों आमने-सामने आए। इस "फर्स्ट ब्लड" मैच में एंगल ने सीना को बुरी थर पराजित किया था। बीच में सीना को भी कुछ मौकों पर जीत मिली थी लेकिन एंगल ने हमेशा ही सीना को जबरदस्त प्रतियोगिता दी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- सीएम पंक

youtube-cover
Ad

जॉन सीना और सीएम पंक की दुश्मनी काफी यादगार रही है। सीएम पंक ने फरवरी 2011 में जॉन सीना को पहली बार पिनफॉल की मदद से पराजित किया था। इसके बाद जून में एक बार फिर उनका सामना RAW में देखने को मिला था। इस बार भी पंक ने बड़ी जीत दर्ज की।

Money in the Bank 2011 में पंक को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत सीना पर मिली थी। इसके बाद SummerSlam 2011 में एक बार फिर पंक ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद भी दोनों के बीच कई मैच देखने को मिले।

3- रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना काफी पुराने दुश्मन रहे हैं। मई 2008 में RAW के एक एपिसोड में ऑर्टन ने पहली बार सीना को पिन करते हुए हराया था। इसमें अलावा SummerSlam 2009 में एक बार दोनों के बीच मैच हुआ और यहां ऑर्टन ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

इसके अलावा हैल इन ए सैल 2009 में भी ऑर्टन के नाम सीना पर बड़ी जीत दर्ज है। दोनों का 2013 में आयोजित हुआ TLC मैच सबसे ज्यादा यादगार रहा था। इसके बाद भी कई बार दोनों के बीच मैच देखने को मिला और ऑर्टन ने कई धमाकेदार जीत दर्ज की।

2- ऐज

youtube-cover
Ad

जॉन सीना के WWE करियर में ऐज उनके सबसे बड़े विरोधी रहे हैं। New Year's Revolution 2006 पीपीवी में ऐज ने जॉन सीना को पराजित किया था और WWE चैंपियन बने थे। SummerSlam 2006 में सीना पर एक बार फिर ऐज ने बड़ी जीत दर्ज की।

दोनों 2009 में एक बार फिर स्टोरीलाइन में आए। इस बार Backlash में ऐज ने फिर सीना पर बड़ी जीत दर्ज की। सितंबर 2010 में अंतिम बार RAW के एपिसोड में ऐज और जॉन सीना का मैच हुआ था और यहां ऐज विजेता रहे थे।

1- ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की दुश्मनी काफी खतरनाक रही है। दोनों के बीच कई जबरदस्त मैच हुए हैं। 2002 और 2003 में SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच एक-एक सिंगल्स मैच हुआ था। दोनों ही मौकों पर लैसनर का पलड़ा भारी रहा था।

इसके अलावा Backlash 2003 में फिर दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। एक बार फिर लैसनर ने जीत दर्ज की थी। SummerSlam 2014 में एक बार फिर उनके बीच मैच हुआ था और इसमें द बीस्ट को जीत मिली थी। साथ ही वो नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WWE करियर की 4 सबसे मुश्किल जीत

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications