WWE हॉल ऑफ फेमर माचो मैन रैंडी सैवेज
रैंडी सैवेज WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक रहे। कई बार WrestleMania को हेडलाइन किया और WWE चैंपियन भी रहे। साल 1993 में उनकी उम्र 42 साल थी, लेकिन विंस मैकमैहन चाहते थे कि वो भविष्य में एक कमेंटेटर और कंपनी के एम्बेस्डर बन जाएं।
सैवेज को नया रोल पसंद नहीं था, इसलिए उन्हें अहसास होने लगा था कि यहां उन्हें अब इन रिंग परफॉर्मर के तौर पर कुछ खास मौके नहीं मिल पाएंगे। इसलिए 31 अक्टूबर 1994 के Raw एपिसोड में एक एनाउंसर की भूमिका निभाने के बाद वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए।
Edited by Aakanksha