जैफ जैरेट
Ad

एटीट्यूड एरा में WWE के पास स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, मैनकाइंड और अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार्स की भरमार थी। मगर उस समय जैफ जैरेट को बड़े स्टार के रूप में दिखाना WWE की प्राथमिकता नहीं थी। 1999 के अक्टूबर महीने में जैरेट का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था।
उस समय जैरेट WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे, उन्हें उम्मीद थी कि WWE और उनके बीच नई डील को लेकर सहमति जरूर बनेगी, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया। इस कारण जैरेट कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद भी चैंपियन बने रहे। अब समस्या ये थी कि WWE पहले ही No Mercy 1999 के लिए जैरेट vs चायना मैच को बुक कर चुकी थी, जिसके लिए उन्हें जैरेट को अपना टाइटल ड्रॉप करने के लिए मनाना भी पड़ा।
Edited by Aakanksha