1- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर WreslteMania 36 के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं। कई महीनों पहले बताया गया था कि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया है। ऐसे में WWE उन्हें समय आने पर कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर सकता है।
Royal Rumble के साथ WrestleMania सीजन की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में WWE उनकी वापसी कराना चाहेगा। वो 30वें स्थान पर सरप्राइज एंट्री करते हुए पिछले साल की तरह धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए
Edited by Ujjaval Palanpure