WWE में सीएम पंक सभी के चहेते रैसलर नहीं थे। भले ही दर्शक उनसे प्यार करें लेकिन बैकस्टेज कहानी कुछ और थी। पंक उन स्टार्स में से हैं जिनके साथ काम करना आसान नहीं है और वो चाहे कोई भी करियर चुने ऐसा ही होगा। सीएम पंक के UFC में काम कर के की काफी अफवाहें थी लेकिन वहां पर भी वो औंधे मुँह गिरे। हालांकि अभी भी UFC के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए और वहां पर भी हम सीएम को कुछ नया करते देख सकते हैं। लेकिन यहां पर सबसे बड़ी समस्या होगी पंक का एटीट्यूड और उनका दूसरों के प्रति रवैया। पंक के MMA करियर के बारे में बात करने के पहले हम यहां पर उनके WWE करियर की बात करेंगे जहां पर कई रैसलर्स हैं जो उनसे नफरत किया करते थे। ये रहे 5 रैसलर्स जो बैकस्टेज सीएम पंक से नफरत किया करते थे:
#5 द अंडरटेकर
अगर आप WWE जैसे किसी बड़े प्रमोशन के हिस्सा बनना चाहते हैं तो रक बात गांठ बांध लीजिए, लॉकर रूम के लीडर से कभी पंगे ना लीजिए। शायद ये बात पंक को मालूम नहीं थी और वो अंडरटेकर से उलझ बैठे। यूरोपियन दौरे पर पंक के पहनावे को लेकर अंडरटेकर उनसे नाराज हो गए। टेकर का मानना था कि इस तरह के दौरे पर एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को ढंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस बार को टेकर ने पंक के सामने रखी तो इसका सम्मान करने के बदले पंक ने टेकर को याद दिलवाया की जॉन सीना ने भी एक समय पर ऐसा ही किया था। द फिनम के खिलाफ इस तरह के एटीट्यूड से टेकर और मैनेजमेंट दोनों नाराज हुए और फिर जल्द ही उनका ख़िताब भी उनसे छूट गया। हालांकि बाद में अपने प्रदर्शन के दम पर पंक ने अंडरटेकर का दिल जीत लिया। #4 बेथ फीनिक्स एजे ली के साथ सेटल होने के पहले पंक, एक प्लेबॉय थे। कंपनी में रहते हुए मारिया, लिटा, दैफनी और बेथ फेओनिक्स के साथ उनके रिश्ते जुड़े। इस दौरान उन्होंने कई नफरत करने वाले भी बनाए। उसमें से एक हैं बेथ फेओनिक्स। बेथ, पंक से बहुत नफरत किया करती थी और इसके पीछे उनके पास सही वजह भी थी। उनके ब्रेक अप के बाद पंक ने खुले आम सबके सामने कहा कि 'आप जिससे प्यार करते हैं, बाद वो कचरा बन जाते हैं।' हालांकि उन्होंने यहां पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उंगली सीधे सीधे बेथ पर उठाई गई थी। अफवाहें हैं कि बेथ के साथ रिश्ते में रहते हुए पंक और लिटा के संबंध जुड़ गए थे और फिर पंक के इस कमेंट के बाद बेथ ने दोनों को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। आज बेथ की शादी एज से हो चुकी है। #3 द मिज़ सीएम पंक अपने दिल की बात साफ कह डालते हैं और कई बार वो एक दशक के रूप से बोलते हैं। इसी वजह से वो WWE यूनिवर्स के चहिते बने और साथ मे बैकस्टेज कई दुश्मन बनाए। उनमें से एक है द मिज़। रैसलमेनिया 27 पर जॉन सीना और द मिज़ के मैच से सीएम पंक खुश नहीं थे और इसका उन्होंने ज़ाहिर तौर पर विरोध किया। पंक ने कहा कि रैसलमेनिया पर मिज़ की जगह उन्हें होना चाहिए था और इस बात से ।मिज़ नाराज हो गए। वैसे मिज़ ने इस बात को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन पंक इतने में नहीं रुके, वो आगे भी मिज़ की बुराई करने लगे और उनकी छवि खराब होने लगी। हालांकि वो दर्शकों के दिल की बात बोल रहे थे। #2 जैफ हार्डी जिसने भी शूट वीडियोज़ की खोज की उसका शुक्रिया करना चाहिए। यहां पर ढेर सारा इन्फॉर्मेशन मिल जाता है। शूट वीडियो के ज़रिए है पता चला कि जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच झगड़ा हो चुका है। WWE में अपने काम के नाद जैफ और मैट हार्डी ने इंटरनेट पर शूट वीडियो बनाकर डाला जहां जैफ ने सीएम पंक के बारे में बहुत कुछ कहा। जैफ हार्डी ने कहा कि पंक का ये रूप केवल दिखावा है और उनकी वजह से पंक सुपरस्टार बने। मैट ने जले पर नमक छिड़कते हुए कहा कि लिटा कभी पंक के साथ खुश नहीं थी। इस वीडियो से हार्डी बोयज़ को तो कुछ फायदा नहीं हुआ, लेकिन इससे सीएम पंक के लिए उनकी नफरत दिख कर सबके सामने आ गयी। #1 ट्रिपल एच इस लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम देखकर शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी। पंक ने हंटर के बारे में खुले मंच पर बहुत कुछ कहा है और उसके बाद हंटर का उनसे नाराज़ होना जायज़ है। पंक ने कहा कि हंटर ने उन्हें कभी पसंद नहीं किया और WWE में उनके करियर को रोके रखा। 2011 में उनके बीच हुआ प्रोमो भी किसी काम नहीं आया क्योंकि सीएम पंक ने खुले मंच पर कई बार ट्रिपल एच की बुराई की। इसके बाद पंक ने सबसे बड़ा अपमान करते हुए कंपनी छोड़कर चले गए। रैसलमेनिया 30 पर सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच मैच तय किया गया था, लेकिन पंक इस बुकिंग से खुश नहीं थे और हंटर का सामना करने के बदले उन्होंने कंपनी छोड़ना सही विकल्प समझा। ट्रिपल एच के पास पंक से नफरत करने की कई वजह हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी