ब्रे वायट का 'द फीन्ड' कैरेक्टर डब्लू डब्लू ई(WWE) के अनोखे कैरेक्टर्स में से एक हैं। ब्रे वायट के पिछले गिमिक 'द इटर ऑफ वर्ल्ड्स' के समय उनकी तुलना द अंडरटेकर से की जाती थी। इस गिमिक के दौरान ब्रे वायट को काफी सफलता हाथ लगी और इस दौरान वह WWE चैंपियन भी बने। हालांकि WWE चैंपियन के रूप में वह दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहे और इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली।
जल्द ही ब्रे वायट टेलीविजन से गायब हो गए और उन्होंने इसके ठीक आठ महीने बाद द फीन्ड के रूप में वापसी की। ब्रे वायट का यह नया रूप दर्शकों को काफी पसंद आया और वह जल्द ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए।
यह भी पढ़े: WWE की 5 ऐसी फ्रेंडशिप जिनके बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे
अब जबकि सुपर शोडाउन में द फीन्ड, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने जा रहे हैं, इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे लैजेंड सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें वापसी कर द फीन्ड के खिलाफ जरूर मैच लड़ना चाहिए।
#5 हल्क होगन
वैलेंटाइन डे स्पेशल स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान हल्क होगन और ब्रे वायट के बीच सैगमेंट देखने को मिला था और शायद इस सैगमेंट के जरिए कंपनी ने संकेत देने की कोशिश की है भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो सकता है।
अब जबकि हल्क होगन की काफी उम्र हो चुकी है और वह शायद ही रिंग में पहले जैसी परफॉर्मेंस दे सकते हैं। लेकिन वह वापसी कर एक स्कवॉश मैच लड़ ही सकते हैं जहां द फीन्ड इस मैच में होगन को आसानी से हरा देंगे और हल्क होगन जैसे सुपरस्टार्स को हराने के कारण द फीन्ड को काफी फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं