5 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में मरते-मरते बचे

wwe cover image

गैंग्रेल (1999)

Ad
The Vampire was nearly put down for good on RAW in 1999

रैसलिंग को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस गैंग्रेल को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। WWE में कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रहे गैंग्रेल के लिए फरवरी 1999 में लाइव टेलीविजन पर मंडे नाइट रॉ के दौरान एक पल ऐसा आया जब उनकी जान जाते-जाते बची।

रॉ के शो दौरान जब गैंग्रेल ने द अंडरटेकर के मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस को पार कर तब उन्हें फांसी के फंदे (स्टोरी लाइन के तहत) से लटाकाया जाना था। सीन विलियम के पॉडकास्ट पर गैंग्रेल ने इस बात का खुलासा किया कि फांसी के दौरान उनका गला रस्सी के काफी कस चुका था और उनकी जान जाने वाली थी लेकिन वह मिडियन (WWE सुपरस्टार) थे जिन्होंने इस दौरान यह भाप लिया कि मेरा गला कस रहा था और उन्होंने रस्सी का दबाव कम किया।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications