साशा बैंक्स को जीतना है WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल
Ad
Ad
समरस्लैम 2019 के तुरंत बाद अपना इन WWE रिंग रिटर्न करने के बाद से ही साशा बैंक्स बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल रही हैं। फिलहाल साशा और बेली एक-दूसरे की पार्टनर हैं और मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं।
Ad
इसके अलावा वो 4 बार की रॉ विमेंस चैंपियन और पूर्व NXT विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बेली और साशा के बीच स्मैकडाउन चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। इस टाइटल को जीतते ही द बॉस WWE विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद शादी की
Edited by PANKAJ JOSHI