WWE मेन रोस्टर में सोन्या डेविल के सबमिशन कहीं खो गए
WWE में मैंडी रोज़ से अलग होने के बाद आखिरकार अब सोन्या डेविल को खुद को एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर साबित करने का मौका मिला है। अपने NXT के दिनों में वो किमूरा लॉक और ट्रायंगल होल्ड आर्मबार जैसे सबमिशन मूव्स लगाया करती थीं।
लेकिन WWE मेन रोस्टर में उनके सबमिशन मूव लगाते कम ही देखा गया है। इन दिनों उन्हें एक हील सुपरस्टार के रूप में अच्छा पुश मिल रहा है और इस मोमेंटम को बेहतर बनाने के लिए WWE को उन्हें नए सबमिशन मूव्स जरूर देने चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराते हुए WWE में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता था। द मॉन्स्टर अमंग मेन आज WWE फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि वायट फैमिली से अलग होने के बाद उन्होंने चोक लगाना बंद कर दिया था।
स्ट्रोमैन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए उनके पास सबमिशन मूव जरूर होना ही चाहिए। इससे वो खुद को एक बेहतर चैंपियन के रूप में भी साबित कर पाएंगे।