WWE: रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE का ड्राफ्ट अब खत्म हो चुका है और कई रेसलर्स को इस दो दिन हुए इवेंट के दौरान अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा बनने का मौका मिला है। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो अब भी उसी ब्रांड का हिस्सा हैं, जिसमें वह पहले हुआ करते थे।इस पूरे समय के दौरान ऐसे कई रेसलर्स थे, जिन्हें किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया था। यह ऐसे नाम हैं, जिन्हें सुनकर ही फैंस उत्साहित हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 नामों के बारे में बताने वाले हैं, जो कि WWE के साथ हैं लेकिन उन्हें किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया है।5- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस को आखिरी बार Royal Rumble 2023 के दौरान देखा गया था, जहां वह बियांका ब्लेयर को उनके Raw विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज कर रही थीं। इसके बाद वह कंपनी से दूर हो गईं और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने हाल में जिम से जुड़ी हुई, पोस्ट करके फैंस को बात करने पर मजबूर कर दिया था।फैंस को यह लगता है कि वह जल्द ही अंकल हाउडी वाले किरदार के साथ बन रहे ग्रुप के मेंबर के तौर पर वापसी करेंगी। WWE ने Raw और SmackDown में इसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया है और यह देखना होगा कि क्या वह इसी रूप में वापसी करेंगी क्योंकि उन्हें इस साल ड्राफ्ट में किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।4- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर पिछले साल दिसंबर में अपने ACL, MCL और मेनिस्कस को चोटिल कर बैठी थीं। इसके बाद उन्हें 9 महीनों के लिए रिंग से दूर कर दिया गया था। वह इस समय रिकवरी कर रही हैं। उन्हें इस साल ड्राफ्ट का ना तो हिस्सा बनाया गया था और ना ही किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट ही किया गया था।उनके पति एंड्राडे को SmackDown का हिस्सा बनाया गया है और शार्लेट पहले से ही उसी ब्रांड का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका वापस आकर अपने पति के साथ काम करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। हमने पहले भी रियल लाइफ कपल्स को एक साथ और एक ही ब्रांड में काम करते हुए देखा है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।3- WWE सुपरस्टार जिमी उसो View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो को WrestleMania XL के बाद वाले SmackDown में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के हाथों अटैक का सामना करना पड़ा था। इसके कारण वह चोटिल हो गए थे और तब से ही रिंग से दूर हैं। वह इस साल ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थे और उन्हें किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।ऐसे में देखना होगा कि क्या वह फिर से SmackDown में ही वापसी करेंगे, क्योंकि वह अटैक के समय उसी ब्रांड का हिस्सा थे। यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि जिमी उसो के साथ ही द ब्लडलाइन के लीडर रोमन रेंस भी ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं थे। दोनों संभावित रूप से साथ में वापसी कर सकते हैं। 2- पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को WrestleMania XL के बाद वाले Raw में लिव मॉर्गन के बैकस्टेज अटैक के चलते चोट लग गई थी। उन्हें इसके बाद वाले Raw में अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था। इस बार हुए ड्राफ्ट में वह किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाई गई थीं लेकिन उनके ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया गया है।ऐसे में यह संभव है कि वह फिर से उसी ब्रांड का हिस्सा बनें, जिसमें वह पहले थीं। वह वापसी करने के बाद अपनी चैंपियनशिप को फिर से हासिल करने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही वह लिव मॉर्गन को भी सबक सिखाने का प्रयास करेंगी, क्योंकि उनके कारण ही रिया को एक लंबे समय के लिए रिंग से दूर होना पड़ा है।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस को WrestleMania XL में अपने चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी और इसके कारण कोडी रोड्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। इसके बाद से ही रोमन को WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। उन्हें इस साल होने वाले ड्राफ्ट का हिस्सा बनाया गया था लेकिन अंतिम समय में चीजें बदल गई थीं।रोमन रेंस के बारे में पॉल हेमन ने SmackDown की शुरुआत में बताया कि उन्होंने इस साल होने वाले ड्राफ्ट से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में किसी भी ब्रांड ने उन्हें ड्राफ्ट नहीं किया था। रोमन जब भी वापसी करेंगे, तो सारे ही ब्रांड उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे और यह बेहद अच्छी बात है।