# गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग का रैसलिंग के इतिहास में अपना ही एक औदा रहा है। फिर बात WCW(वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग) की करें या फिर WWE की।
2003 में उन्होंने WWE में धमाकेदार वापसी की थी। 'द रॉक' से लेकर ब्रॉक लैसनर को उन्होंने हराया। हालांकि रैसलमेनिया 20 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत हासिल हुई, लेकिन यह मैच हमेशा के लिए एक बड़ा विवाद बन गया।
गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 20 में हुए इस मैच के बाद WWE का साथ छोड़ चुके थे। परन्तु वह उनका आख़िरी मैच नहीं था। उनका आख़िरी मैच रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ, जहां उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2016 के उस मैच को भी कोई नहीं भुला सकता जब रैसलिंग के दो पॉवर हाउस सालों बाद एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरे। मैच केवल एक मिनट ही चल सका और लैसनर की आंखों में शायद पहली बार डर का अहसास देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: Wrestlemania 35 में इन दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी से WWE को नहीं होगा कोई फायदा