# रिक फ्लेयर
रैसलमेनिया 24 की तैयारियां शुरू हुई ही थीं। मगर इससे पहले ही विंस मैकमैहन संकेत दे चुके थे कि यदि 'द नेचर बॉय' को इस मैच में हार मिलती है, तो यह उनके करियर का आख़िरी मैच होगा।
रिक फ्लेयर ने शॉन माइकल्स को अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुना। शॉन माइकल्स भी नहीं चाहते थे कि उनके कारण रिक फ्लेयर जैसे महान रैसलर को संन्यास पड़े। फिर भी माइकल्स ने इस मैच लिए हामी भर दी।
करीब 20 मिनट तक दोनों रिंग में एक दूसरे पर हावी होते रहे लेकिन अंत में शॉन माइकल्स को जीत हासिल हुई। रिक फ्लेयर को इस मैच के बाद पूरे रॉ रोस्टर ने स्टैंडिंग ओवेशन से सम्मानित किया।
यह भी सच है कि WWE के बाद रिक फ्लेयर ने कुछ समय TNA में भी बिताया। लेकिन विंस मैकमैहन अपना फैसला सुना चुके थे कि रिक फ्लेयर का WWE करियर अब समाप्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े मैच जो Wrestlemania 35 में हो सकते हैं