# शॉन माइकल्स
रैसलमेनिया 24 में रिक फ्लेयर के संन्यास का कारण बने शॉन माइकल्स अगले साल यानी रैसलमेनिया 25 के लिए अंडरटेकर की ओर अपना रुख कर चुके थे।
रैसलमेनिया 25 में हुआ अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स मैच हमेशा के लिए रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में शुमार हुआ। लेकिन शॉन माइकल्स यहीं नहीं रुके रैसलमेनिया 26 में भी उन्हें अंडरटेकर से कड़ी चुनौती मिली और साथ में लगातार दूसरी रैसलमेनिया हार भी।
शर्त रखी गयी थी कि यदि शॉन माइकल्स को रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के खिलाफ दूसरी हार झेलनी पडती है। तो उनका करियर यहीं समाप्त हो जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
शॉन माइकल्स आख़िरी बार क्राउन ज्वैल में WWE रिंग में मैच लड़ने उतरे। परन्तु जो क्राउन ज्वैल में हुआ, उससे साफ हो गया है कि अब शायद ही कभी शॉन माइकल्स WWE रिंग में मैच लड़ने उतरेंगे।
जरुर पढ़ें: Wrestlemania के ऐसे कुछ रिकार्ड्स, जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे