5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर WrestleMania 36 के बाद पूरी तरह बदल सकता है 

Image result for professional wrestling

रेसलमेनिया 36 कुछ हफ़्तों की दूरी में हैं। ये पे-पर-व्यू हर हफ्ते एक नया मोड़ ले रहा है। शानदार मुकाबलों से लेकर कई रेसलर्स की वापसी फैंस को इस शो में देखने को मिलेगी। अक्सर रेसलमेनिया के बाद लंबे समय से चलती आ रही दुश्मनियां और ख़त्म हो जाती हैं। दूसरे रेसलर्स को कंपनी में आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है।

यह भी पढ़े: Raw में मैच के दौरान 6 फुट 4 इंच के रेसलर को लगी गंभीर चोट, WrestleMania से पहले बुरी खबर?

इस पीपीवी के बाद कई रेसलर्स अपनी वापसी करेंगे। जिन रेसलर्स का करियर इस समय ज्यादा नहीं चल रहा है, उनका भी ख्याल रखा जायेगा। आइये जानते हैं ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका करियर रेसलमेनिया के बाद बदल सकता है।

#5 मर्फी

Seth Rollins and Murphy

फ़िलहाल मर्फी, सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उच्च समय पहले तक उन्हें कोई जानता तक नहीं था मगर जब से उन्होंने रॉलिंस की टीम ज्वॉइन की है, सब कुछ बदल चुका है। हाल ही में उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ गंवाई है।

उन्होंने अपने काम में भी काफी सुधार किया है। वह शानदार रेसलिंग के साथ-साथ अच्छे प्रोमोज देने में भी कामयाब हुए हैं। इसलिए सम्भावना है कि वह रेसलमेनिया के बाद रॉलिंस से अलग हो सकते हैं। एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर मर्फी को बड़ा पुश दिया जा सकता है।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन एक हील हैं और क्योंकि वह दूसरे रेसलर्स को धोखा पहले भी दे चुके हैं, ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर वह इस बार मर्फी के खिलाफ हो जाएं। इन दोनों रेसलर्स के बीच एक शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी जिसमें मर्फी एक फेस के तौर पर काम कर पाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 सैमी जेन

youtube-cover

सैमी जेन ने एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। काफी लंबे समय के बाद उन्होंने मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता है, वो भी स्ट्रोमैन जैसे बड़े रेसलर को हराकर।

ये WWE की ओर से इशारा हो सकता है कि जल्द ही जेन को बड़ा पुश मिलेगा। उन्होंने एक रेसलर के तौर पर हमेशा से ही अच्छा काम किया है मगर कभी भी WWE ने उन्हें ज्यादा समय तक पुश नहीं दिया। वह नाकामुरा और सिजेरो के साथ मिलकर अपनी टीम तो बना ही चुके है, हो सकता है वह जल्द ही स्मैकडाउन के सबसे बड़े हील रेसलर भी बन जाएँ।

#3 एलिस्टर ब्लैक

AJ Styles defeating Aleister Black on RAW

एक और रेसलर जिसे एलिमिनेशन चैंबर में एक बड़ी जीत मिली वो एलिस्टर ब्लैक हैं। उन्होंने इस शो में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ा था। इसमें द अंडरटेकर की वापसी देखने को मिली और उन्होंने ब्लैक की मदद की स्टाइल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में। ब्लैक ने टेकर और स्टाइल्स की दुश्मनी को आगे बढ़ाने में एक बड़ा रोल दिया है। मगर उनके पास रेसलमेनिया के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है।

रॉ में आने के कुछ समय बाद उन्हें बड़ा पुश मिला लेकिन उसके बाद उनका इस्तेमाल ज्यादा अच्छे से नहीं किया गया। वह रॉ के बड़े रेसलर्स में से एक हैं और क्योंकि वह स्टाइल्स और अंडरटेकर की दुश्मनी को बढ़ाने में मदद कर चुके हैं, ऐसा लगता नहीं है कि कंपनी उनके बारे में भूल गयी है।

रेसलमेनिया के बाद ब्लैक को एक बड़ा पुश मिल सकता है। उनके पास एक शानदार गिमिक है और फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।

#2 केविन ओवेंस

SmackDown Women

केविन ओवेंस इस समय सैथ रॉलिंस के खिलाफ दुश्मनी में हैं। काफी समय से वह मेन रोस्टर में हैं लेकिन अभी तक उन्हें वो पुश नहीं मिला है जिसकी तलाश WWE फैंस को है। ओवेंस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं लेकिन उन्हें कभी भी टाइटल के साथ शानदार चीज़ें करने का मौका नहीं मिला। वह रॉ के टॉप कार्ड में पिछले कुछ समय से हैं।

रेसलमेनिया में रॉलिंस के साथ दुश्मनी ख़त्म करने के बाद ओवेंस एक बार फिर से हील बन सकते हैं। वह इस रोल में सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं। फिर वह ड्रू मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए (अगर मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर को हरा देते हैं) चैलेंज करके इस टाइटल को जीतते हुए भी नजर आ सकते हैं। फैंस लैसनर और रॉलिंस जैसे रेसलर को बड़े शोज हैडलाइन करते हुए देख थक चुके हैं और वो चाहते हैं कि ओवेंस जैसे रेसलर को भी अब मौका दिया जाए।

#1 साशा बैंक्स

SmackDown Women

पिछले साल अगस्त में अपनी वापसी करने के बाद से साशा बैंक्स ने हील के तौर पर काम किया है। उनकी दोस्त बेली भी एक हील हैं। बैंक्स ने वापसी करने के बाद नटालिया के खिलाफ हील टर्न किया था। फिर उन्होंने बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल के लिए मैच लड़ा मगर इसे जीत नहीं पाईं। तबसे लेकर अभी तक बैंक्स को किसी बड़ी दुश्मनी में नहीं डाला गया है।

रेसलमेनिया में उनका मैच बेली के साथ हो सकता है, मगर नई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा नहीं होगा और हमें एक 6 विमेन मैच देखने को मिलेगा।

मगर रेसलमेनिया के बाद इन दोनों रेसलर्स की दुश्मनी हो सकती है। बैंक्स को एक बड़ा पुश जरूर मिलेगा क्योंकि वो विमेंस डिवीजन की बड़ी रेसलर्स में से एक हैं। वह बेली को हराकर नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बन सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications