WWE के लिए साल 2020 और 2021 बेहद संघर्षपूर्ण रहे क्योंकि उस समय COVID-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ था, लेकिन अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है। इसलिए विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के लिए 2022 सीजन की शुरुआत पिछले 2 साल के मुकाबले काफी अच्छी रही है।Day1 और Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा चुका है और इन दिनों Elimination Chamber 2022 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अभी तक ये साल कई Superstars के लिए अच्छा साबित हुआ है, जिनमें से कुछ चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।शार्लेट फ्लेयर, रोमन रेंस और बैकी लिंच समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स WWE में मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट में शामिल हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो WWE में इस साल नए चैंपियन बने हैं।5)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरRoman Reigns@WWERomanReignsI yearn to perform tonight at #WWEDay1 to defend my Universal Championship. However, unfortunately, earlier today I tested positive for COVID-19. Due to the proper protocols I am unable to compete as originally scheduled. I look forward to returning to action as soon as possible.4:37 AM · Jan 2, 2022600748057I yearn to perform tonight at #WWEDay1 to defend my Universal Championship. However, unfortunately, earlier today I tested positive for COVID-19. Due to the proper protocols I am unable to compete as originally scheduled. I look forward to returning to action as soon as possible.ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2021 में वापसी कर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया था। उनके बीच Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच हुआ, लेकिन उसमें द उसोज़ के की मदद से रेंस ने बेईमानी करते हुए द बीस्ट को मात देकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था।उसके बाद Day1 2022 में ट्राइबल चीफ vs द बीस्ट मैच का ऐलान हो चुका था, लेकिन इवेंट से कुछ समय पहले ही रेंस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि COVID-19 के कारण वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसलिए आखिरी समय पर प्लान में बदलाव कर लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल क्या गया।Suraj Kumar Maurya 🇮🇳🇮🇳🇮🇳@SurajKu881053846x time WWE champion the beast Brock Lesnar#Day1 #WWE #Brock9:23 AM · Jan 2, 20226x time WWE champion the beast Brock Lesnar#Day1 #WWE #Brock https://t.co/bd8ImWm9Loइस फैटल-5-वे मैच में बिग ई को लैसनर, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में लैसनर ने बिग ई को पिन कर ना केवल मैच जीता बल्कि अपने करियर में छठी बार WWE चैंपियन बने।