5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक ही रात में कई सारे मैच लड़े

Enter caption

#3 सैथ रॉलिंस (नाइट ऑफ चैंपियंस 2015)

Enter caption

2014 में अचानक ही सैथ रॉलिंस को रैसलिंग के करियर में हाइप मिलना शुरू होगा। यह साल आर्किटेक्ट के लिए तगड़ा था। साल के अंत तक रॉलिंस मनी इन द बैंक के मालिक हो गए। 2015 के समरस्लैम तक उनके पास WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया था। इसके बाद तो रॉलिंस की प्रो रैसलिंग की दुनिया में काफी चर्चाएं होने लगीं।

हालांकि दो-दो खिताब का मालिक होना रॉलिंस को महँगा पड़ा। जब खिताब आए तो साथ में उसने चुनौतियां भी दी। उन्हें इसे बचाने के लिए मजबूरन नाइट ऑफ चैंपियन्स में अलग-अलग मैचों में भिड़ना पड़ा। पहले मैच में उन्होंने जॉन सीना को मात देकर यूनाइटेड स्टेट्स बेल्ट तो बचा लिया लेकिन उनके सामने तुरंत ही एक और चुनौती थी। हालांकि सब कुछ उनके मुताबिक ही हुआ और वह स्टिंग के खिलाफ WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब बचाने में कामयाब रहे।

Quick Links