प्रोफेशनल रेसलिंग और WWE में अक्सर सुपरस्टार्स को जोखिम उठाकर अपने शरीर को दांव पर लगाना पड़ता है। इस दौरान कई मौकों पर सुपरस्टार्स को चोट भी लग जाती है। अक्सर WWE सुपरस्टार्स की चोट छोटी रहती है और वो कुछ महीनों में वापसी कर लेते हैं।चोटिल होना सुपरस्टार के करियर का हिस्सा है और रेसलर्स कई बार चोटिल होते हैं। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स की किस्मत खराब रहती है और वो बुरी तरह इंजर्ड हो जाते हैं। कुछ सुपरस्टार्स का करियर कुछ समय के लिए रुक जाता हैं वहीं कुछ रेसलर्स का करियर ही चोट की वजह से पूरी तरह खत्म हो जाता है।Paige Celebrates Huge Landmark In Her WWE Career & Triple H Reactshttps://t.co/bkMvALaOq3— PWStream (@PWStream) July 25, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बनेसुपरस्टार्स की चोट उस समय ज्यादा दर्द देती है, जब वो अपने करियर के शीर्ष पर होता है और चोट उसके करियर को छोटा कर देती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनका करियर चोट के कारण काफी छोटा हो गया।3- पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायनBREAKING: Two years after retirement, Daniel Bryan medically cleared by WWE for in-ring returnhttps://t.co/aYMsfw8YPU pic.twitter.com/VCT6AcbYB1— Brian Campbell (@BCampbellCBS) March 20, 2018डेनियल ब्रायन कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स में से एक है, जिन्हे फैंस से हमेशा ही शानदार रिएक्शन मिलता है। ब्रायन अपने करियर के मुख्य समय में चोटिल हो गए थे और गहरी इंजरी की वजह से उन्हें अपने करियर को रोकना पड़ा। ब्रायन ने फरवरी 2016 में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी।सबको लग रहा था कि ब्रायन अब इतिहास के पन्नों का हिस्सा बन गए हैं लेकिन उनमें लड़ने की इच्छा थी। इसके चलते 2018 में उनका अचानक से रिटर्न हो गया। इसके बाद वो WWE चैंपियन भी बने और अभी वो फुल-टाइम रेसलर के रुप में काम कर रहे हैं। उनका करियर जरूर चोट की वजह से लगभग 3 सालों तक रुक गया था। अभी वो बढ़िया फॉर्म में है और आने वाले कुछ सालों तक वो और भी ज्यादा रेसलिंग कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी रिटायरमेंट ने सबकी आँखों में आंसू ला दिए