साल 2020 के खत्म होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं और इस साल के खत्म होने से पहले WWE के साल के आखिरी पीपीवी TLC पीपीवी में कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। साल 2020 खत्म होने से पहले WWE के कुछ चैंपियंस के उनका टाइटल हारने का खतरा मंडरा रहा है और आपको बता दें, इस वक्त कंपनी में कई ऐसे चैंपियंस हैं जो एक चैंपियन के रूप में ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया 20 दिसंबर 2020 (भारत में 21 दिसंबर) को होने जा रहे TLC पीपीवी में कई टाइटल चेंज होने की संभावना है और कुछ चैंपियंस इस पीपीवी के बाद अपना टाइटल गंवा सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि कि वर्तमान चैंपियंस को हराकर कौन से सुपरस्टार्स नए चैंपियन बनने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 खत्म होने से पहले चैंपियन बन सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार रिडल बन सकते हैं नए यूएस चैंपियन"Imagine: Jeff Hardy teams with Riddle, and we become The Hardy Bros!" — @SuperKingofBros #WWERaw @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/DtSVNnzERB— WWE (@WWE) December 8, 2020Raw के एक एपिसोड के दौरान MVP द्वारा रिडल का आईडिया रिजेक्ट किये जाने के बाद से ही रिडल और बॉबी लैश्ले के बीच झड़प देखने को मिल रही है। WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच TLC पीपीवी में मैच कराने का फैसला कर सकती है और इसके अलावा संभावना यह भी है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड बिल्ड कराने के लिए थोड़ा समय ले सकती है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकती हैBro-nuts, anyone? 🍩#WWERaw @SuperKingofBros pic.twitter.com/IkH5r5ZRNX— WWE (@WWE) December 8, 2020रिडल और लैश्ले दोनों MMA स्टार रह चुके हैं और यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान काफी एक्शन देखने को मिलने वाला है। संभावना है कि WWE रिडल vs बॉबी लैश्ले का मैच साल 2020 के आखिरी Raw के एपिसोड में करा सकती है। WWE इस मैच में रिडल को नया यूएस चैंपियन बनाकर साल 2020 खत्म होने से पहले फैंस को एक आखिरी बार चौंका सकती है।