किसी भी सुपरस्टार के लिए WWE में सफल होने के लिए बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स के साथ-साथ अच्छे लुक में होना भी मायने रखता है। कई बार जब सुपरस्टार्स को सफलता नही मिलती है तो वे अपने लुक में बदलाव कर अपने करियर को नए सिरे से शुरू करते है़ं। इसके अलावा सुपरस्टार्स लंबे समय बाद वापसी करने और अपने कैरेक्टर में बदलाव करते वक्त भी कई बार अपने लुक में बदलाव करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकती हैइस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया।4- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेनसैमी जेनWWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैैैैमी जेन ने कोरोना महामारी फैैलने के बाद लंबे वक्त के लिए WWE सेे ब्रेक लेने का फैसला किया था। इसकेे बाद WWE ने सैमी जेन के उनका टाइटल डिफेंड न कियेे जाने के स्थिति में टूूूूर्नामेंट का आयोजन कर एजे स्टाइल्स को नया चैैंपियन बना दिया था। इसकेे बाद सैमी जेन ने 29 अगस्त 2020 को SmackDown एपिसोड के दौरान वापसी करते हुुए जैफ हार्डी पर हमला कर दिया था।ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद गोल्डबर्ग के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदीआपको बता दें, जेन वापसी के बाद बढ़े हुए बियर्ड और बाल में नजर आए थे, हालांकि, उन्होंने अपने कॉस्टयूम में कोई भी बदलाव नही किया था और जेन वर्तमान समय में भी इसी लुक में नजर आ रहे हैं।3- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन View this post on Instagram A post shared by Nasser 🇰🇼❤️ || Wrestling Fan (@daniel_bryanfan)डेनियल ब्रायन ने पिछले साल द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड में आने के बाद TLC 2019 में नए लुक में डेब्यू करते हुए ब्रे वायट पर हमला किया था। आपको बता दें, ब्रायन ने अपने इस नए लुक में अपने बियर्ड और सर के बालों को ट्रीम करके काफी छोटा करा लिया था।साल 2020 में भी ब्रायन ने अपने लुक में बदलाव करना नहीं छोड़ा और इस वक्त उन्होंने बियर्ड लुक के साथ-साथ अपने हेयरस्टाइल में बदलाव किया है और आपको बता दे, पिछले महीनें जे उसो द्वारा हमला किये जाने के बाद ब्रायन ने इस नए लुक में वापसी की थी।