WWE में वापसी के बाद गोल्डबर्ग के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी 

गोल्डबर्ग WWE में वापसी के बाद किस सुपरस्टार को अपना अगला शिकार बनाने वाले हैं?
गोल्डबर्ग WWE में वापसी के बाद किस सुपरस्टार को अपना अगला शिकार बनाने वाले हैं?

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग हाल ही में WWE के द बंप शो पर नजर आए थे। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सभी को हैरान करते हुए खुलासा किया कि उनका अगला निशाना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस होने वाले हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का मुकाबला रोमन रेंस से होने जा रहा था, हालांकि, कोरोना महामारी फैलने और अपने दो जुड़वां बच्चों के जन्म की वजह से द बिग डॉग ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें: WWE TLC में हुए 5 सबसे बेहतरीन स्टिपुलेशन मैचों की रैंकिंग

इसके बाद रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। आपको बता दें, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से गोल्डबर्ग को WWE में अभी कई बार नजर आना बाकी है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उनकी WWE टीवी पर वापसी होने वाली है और कंपनी रेसलमेनिया सीजन के दौरान उनकी वापसी करा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं।

5- गोल्डबर्ग WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रिमैच की मांग करेंगे?

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

जैसा कि हमने आपको बताया कि रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए अगर गोल्डबर्ग वापसी करते हैं तो वह अपना बदला लेने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के लोकप्रिय गिमिक मैच कराने का आईडिया दिया था

youtube-cover

पिछली बार इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला बिना किसी बिल्ड-अप के हुआ था लेकिन अगर गोल्डबर्ग की वापसी होती है तो इस बार पूरे बिल्ड-अप के साथ इन दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।

यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन का रन उतना खास नहीं रहा था लेकिन अगर उनका फ्यूड गोल्डबर्ग के साथ होता है तो स्ट्रोमैन इस फ्यूड के जरिए खुद को एक बार फिर मॉन्स्टर अमंग मैन के रूप में स्थापित कर सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार कीथ ली से होगा मुकाबला?

कीथ ली
कीथ ली

कीथ ली ने WWE मेन रोस्टर में आने के बाद ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेन रोस्टर में आने के बाद वह रैंडी ऑर्टन को हराने के साथ-साथ Raw के बेहतरीन सुपरस्टार्स से भी भिड़ चुके हैं।

इसके अलावा ली कुछ समय पहले तक मेन इवेंट टाइटल पिक्चर का हिस्सा थे। अगर गोल्डबर्ग वापसी के बाद कीथ ली के साथ मुकाबला करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि ली इस फ्यूड के बाद WWE में टॉप पर पहुंच जाएंगे।

3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

WWE में वापसी के बाद गोल्डबर्ग को उनके साधारण इन-रिंग स्किल्स के लिए फैंस से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, समरस्लैम 2019 में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हुए उनके मैच की सभी ने काफी तारीफ की थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि उस मैच में जिगलर ने गोल्डबर्ग के मूव्स को काफी शक्तिशाली दिखाया था।

ठीक इसी प्रकार, अगर गोल्डबर्ग का मुकाबला एजे स्टाइल्स से होता है तो स्टाइल्स दुनिया के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक होने के नाते गोल्डबर्ग के साथ मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते हैं।

2- क्या WWE में रिडल से होगा गोल्डबर्ग का मुकाबला?

रिडल
रिडल

WWE सुपरस्टार रिडल पिछले कई सालों से इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग का सामना करने की इच्छा जाहिर करते रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही रिडल कई मौकों पर गोल्डबर्ग का मजाक उड़ा चुके हैं और यही कारण है कि पिछले साल समरस्लैम में बैकस्टेज गोल्डबर्ग ने रिडल का सामना किया था।

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी को देखते हुए इस मैच के होने की संभावना काफी कम है लेकिन अगर यह मैच होता है तो निश्चय ही फैंस को रिडल और गोल्डबर्ग के बीच एनकाउंटर देखने में काफी मजा आएगा।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस करेंगे गोल्डबर्ग का सामना?

रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग
रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग अगर WWE में वापसी करते हैं तो उनके प्रतिदंद्वी के रूप में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। पहले भी रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होते-होते रह गया था और अगर गोल्डबर्ग वापसी करते हैं तो खुद WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकती है।

ट्राइबल चीफ अपने करियर में पहले ही द अंडरटेकर जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा चुके हैं और अगर वह गोल्डबर्ग को हराते हैं तो यह उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now