WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग हाल ही में WWE के द बंप शो पर नजर आए थे। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सभी को हैरान करते हुए खुलासा किया कि उनका अगला निशाना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस होने वाले हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का मुकाबला रोमन रेंस से होने जा रहा था, हालांकि, कोरोना महामारी फैलने और अपने दो जुड़वां बच्चों के जन्म की वजह से द बिग डॉग ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें: WWE TLC में हुए 5 सबसे बेहतरीन स्टिपुलेशन मैचों की रैंकिंग
इसके बाद रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। आपको बता दें, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से गोल्डबर्ग को WWE में अभी कई बार नजर आना बाकी है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उनकी WWE टीवी पर वापसी होने वाली है और कंपनी रेसलमेनिया सीजन के दौरान उनकी वापसी करा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं।
5- गोल्डबर्ग WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रिमैच की मांग करेंगे?
जैसा कि हमने आपको बताया कि रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए अगर गोल्डबर्ग वापसी करते हैं तो वह अपना बदला लेने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के लोकप्रिय गिमिक मैच कराने का आईडिया दिया था
पिछली बार इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला बिना किसी बिल्ड-अप के हुआ था लेकिन अगर गोल्डबर्ग की वापसी होती है तो इस बार पूरे बिल्ड-अप के साथ इन दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन का रन उतना खास नहीं रहा था लेकिन अगर उनका फ्यूड गोल्डबर्ग के साथ होता है तो स्ट्रोमैन इस फ्यूड के जरिए खुद को एक बार फिर मॉन्स्टर अमंग मैन के रूप में स्थापित कर सकते हैं।