WWE के दूसरे गिमिक पीपीवी की तरह फैंस को यह चीज अच्छे से पता है कि उन्हें TLC पीपीवी से क्या उम्मीद रखनी चाहिए। WWE TLC पीपीवी में कई तरह के स्टिपुलेशन मैच देखने को मिलते हैं और इन मैचों के दौरान होने वाला ड्रामा और एक्शन फैंस को काफी पसंद आता है। हालांकि, TLC पीपीवी में कई बेहतरीन स्टिपुलेशन मैच देखने को मिले हैं लेकिन इसके साथ ही, इस पीपीवी में हुए कुछ मैच फैंस के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE के लोकप्रिय गिमिक मैच कराने का आईडिया दिया था
WWE के लिए TLC पीपीवी में अलग-अलग तरह के स्टिपुलेशन मैच बुक करना आसान नहीं होता है लेकिन इसके बावजूद भी पिछले कुछ सालों के दौरान इस पीपीवी में कई यादगार स्टिपुलेशन मैच देखने को मिले थे। इस आर्टिकल में हम TLC पीपीवी के इतिहास में हुए गिमिक मैचों के 5 सबसे बेहतरीन मैचों के बारे में जिक्र करने वाले हैं।
5- एरिक रोवन vs बिग शो: स्टेयर्स मैच (WWE TLC 2014)
साल 2014 में WWE ने TLC पीपीवी में स्टेयर्स मैच शामिल करके इस शो का नाम बदलकर टेबल, लैडर्स, चेयर्स और स्टेयर्स कर दिया था। इस स्टेयर्स मैच में बिग शो vs एरिक रोवन का मैच देखने को मिला था और आपको बता दें, यह मैच TLC इतिहास का एकमात्र स्टेयर्स मैच है। इस मैच के नियम के अनुसार, ये दोनों सुपरस्टार्स इस मैच में हथियार के तौर पर केवल स्टील स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते थे।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो काफी कोशिशों के बाद WWE में जगह बना पाए थे
हालांकि, यह मैच उतना खास नहीं था और इन दोनों ही सुपरस्टार्स से इस मैच में काफी स्लो एक्शन देखने को मिला था। इस मैच के दौरान बिग शो ने रोवन को स्पीयर देते हुए स्टील स्टेप्स से बने दीवार पर दे मारा और इसके बाद उन्होंने एरिक रोवन को पिन करने के लिए भी स्टील स्टेप्स का ही इस्तेमाल किया था।