5 सुपरस्टार्स जिनका Wrestlemania में जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा

सैथ रॉलिंस और अंडरटेकर
सैथ रॉलिंस और अंडरटेकर

# जॉन टेंटा- 80% जीत

जॉन टेंटा
जॉन टेंटा

अर्थक्वेक इवांस के नाम से मशहूर जॉन टेंटा ने रेसलमेनिया 4 से अपने सफर की शुरुआत की और हरक्यूलिस को सिंगल्स मैच में मात दी थी। उससे अगले साल उन्हें अपने पूर्व साथी ग्रेग वैलेंटाइन पर जीत मिली।

रेसलमेनिया 8 में उन्होंने टायफून के साथ मिलकर बॉब मॉर्गन और डेल वुल्फ को हराया। वहीं 1994 में उन्होंने एडम बॉम्ब को हराते हुए सभी को चौंकाया। उनकी रेसलमेनिया में एकमात्र हार साल 2002 के एक गिमिक बैटल रॉयल में आई।

ये भी पढ़ें: 7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के अंत तक AEW में जा सकते हैं

# बिग बॉस मैन- 83.33% जीत

बिग बॉस मैन
बिग बॉस मैन

बिग बॉस मैन ने रेसलमेनिया 5 में अकीम के साथ टीम बनाकर द रॉकर्ज़(शॉन माइकल्स और मार्टी जैनेटी) पर मिली जीत से लेकर रेसलमेनिया 16 में टैग टीम में मिली जीत तक कुल 6 मैच लड़े।

इन 6 मुकाबलों में से उन्हें 5 में जीत और केवल 1 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एकमात्र हार साल 1999 में अंडरटेकर के खिलाफ मिली थी, जो एक हैल इन ए सैल मैच रहा और पॉल बियरर, अंडरटेकर का साथ देने के लिए रिंगसाइड मौजूद रहे।