# सैथ रॉलिंस- 85.71% जीत
साल 2013 (रेसलमेनिया 29) और 2014 में उन्हें द शील्ड के रूप में टैग टीम मैचों में जीत मिली थी। वहीं रेसलमेनिया 31 को उनके ऐतिहासिक मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन के लिए जाना जाता है, जब वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इसी इवेंट में उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार भी मिली थी।
रेसलमेनिया 32 को चोट के कारण मिस करने के एक साल बाद उन्हें ट्रिपल एच पर जीत, 33वें संस्करण में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और 35वें संस्करण में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# अंडरटेकर- 92.31% जीत
रेसलमेनिया 7 में जीत की शुरुआत के बाद 31वें संस्करण तक अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में जितने भी मैच लड़े उन सभी में उन्हें जीत मिली थी। दुर्भाग्यवश साल 2014 में ब्रॉक लैसनर ने उनकी इस विनिंग स्ट्रीक का अंत किया।
उसके बाद अभी तक की दूसरी और आखिरी हार उन्हें रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों मिली। अभी के हिसाब से वो 26 रेसलमेनिया मैचों में से 24 में जीत दर्ज कर चुके हैं।