WWE को अक्सर एक नकली खेल की संज्ञा दी जाती है, लेकिन कंपनी के अधिकारी खुद इसे खेल इंडस्ट्री से ना जोड़कर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जोड़ते हैं। यहां तक कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने WWE में 'रेसलिंग' बोलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बजाय वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।यहां अधिकतर चीजें स्क्रिपटेड होती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रेसलर्स के लिए रिंग में उतरकर परफॉर्म करना बहुत आसान है। उन्हें साल में काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है, जो उन्हें बहुत थका भी देता होगा। इस थकान से निपटने में उन्हें अपने साथी रेसलर्स और उनके दोस्त बन चुके रेसलर्स का साथ मिलता है।अक्सर ऐसा भी देखा गया है जब 2 रेसलर्स को एक-दूसरे का काम करने का तरीका ज्यादा पसंद ना हो। इस वजह से अक्सर बैकस्टेज सुपरस्टार्स के बीच बहस भी होती देखी गई हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रियल लाइफ में एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार्स शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्टThe Montreal "Screwjob"... he didn't tap and he lost it!— D.B. 5 (@deonbyrd44) August 5, 2021शायद ही ऐसा कोई प्रो रेसलिंग फैन जो ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स की रियल लाइफ दुश्मनी के बारे में ना जानता हो। 1990 के दशक में एक ऐसा समय भी आया जब माइकल्स और हार्ट एक-दूसरे पर तंज कसने के एक भी मौके को खाली नहीं छोड़ रहे थे। इस दुश्मनी से जुड़ी सबसे बहुचर्चित घटना को 'मोंट्रियल स्क्रूजॉब' नाम से जाना जाता है।Oh crikey I've missed Bert Hart's return to the WWE— Robin Brown (@RobinBrown78) January 7, 2010मोंट्रियल स्क्रूजॉब, उस घटना का नाम है जब Survivor Series 1997 में विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट को धोखा देकर शॉन माइकल्स को WWE चैंपियनशिप जीत के लिए बुक किया था। वो उस समय हार्ट का WWE में आखिरी मैच रहा। 2010 में उनकी WWE में वापसी हुई, जहां उन्होंने मोंट्रियल स्क्रूजॉब को लेकर विंस और माइकल्स को कन्फ्रंट किया था। जहां तक माइकल्स और हार्ट के मौजूदा संबंधों की बात है। उस बारे में माइकल्स कह चुके हैं कि अब उनके हार्ट के साथ पहले के मुकाबले काफी अच्छे संबंध हैं।