5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा मैच लड़े 

सैथ रॉलिंस & रिकोशे
सैथ रॉलिंस & रिकोशे

2019 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और देखा जाए तो इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) में ढेर सारा एक्शन देखने को मिला। फैंस को उन कुछ सुपरस्टार्स से नाराजगी है जिन्होंने इस साल उनके मन-मुताबिक काम नहीं किया। हालांकि, फैंस को यह बात समझना चाहिए कि ये सुपरस्टार्स हमारा मनोरंजन करने के लिए साल के करीब 300 दिन दुनिया के कोने-कोने में घूमते रहते हैं।

यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों रॉयल रम्बल 2020 मैच में सीएम पंक की जीत नहीं होनी चाहिए

इन चीजों का ध्यान रखते हुए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2019 में सबसे ज्यादा मैचों का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें इस सूची में रॉ, स्मैकडाउन, NXT, पीपीवी, हाउस शोज और 24/7 टाइटल एनकाउंटर भी शामिल हैं। तो आइए ज्यादा देर ना करते हुए उन सुपरस्टार के बारे में बात करते हैं जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा मैच लड़े।

#5 कोफ़ी किंग्सटन -140 मैच

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

इस बात में कोई शक नहीं है कि साल 2019 कोफ़ी किंग्सटन के लिए उनके करियर का सबसे अच्छा साल रहा है। वह रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। कोफ़ी ने रोड टू रेसलमेनिया के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था और एलिमिनेशन चैम्बर मैच में उनकी परफॉरमेंस देखने लायक थी। हालांकि, फॉक्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कुछ सेकेंड की भीतर ही उन्हें बुरी तरह से हराकर नए WWE चैंपियन बने, फिर भी इससे कोफ़ी किंग्सटन को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।

आपको बता दें, किंग्सटन साल 2019 में 140 मैचों का हिस्सा रहे जिसमें से वह 106 मैच जीतने में कामयाब रहे। इसके अलावा वह इस साल WWE टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा जीतने वाले सुपरस्टार्स की सूची में पहले स्थान पर रहे।

#4 सैथ रॉलिंस- 145 मैच

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

जहां कुछ सुपरस्टार्स अपने पूरे करियर के दौरान एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा पाए हैं, वहीं सैथ रॉलिंस अकेले इस साल दो बार बीस्ट को हरा चुके हैं जो यह दर्शाता है कि साल 2019 द आर्किटेक्ट के लिए कितना शानदार रहा है।

सैथ इस साल 145 मैचों का हिस्सा रहे जिसमें से वह 112 मैच जीतने में कामयाब रहे। अगर सभी मैचों को जोड़कर देखा जाए तो बीस्टस्लेयर जीत के मामले में किंग्सटन से आगे हैं लेकिन अगर टेलीविज़न मैचों में जीत की बात की जाए तो कोफ़ी किंग्सटन, रॉलिंस से आगे हैं।

#3 डैश वाइल्डर- 146 मैच

डैश वाइल्डर
डैश वाइल्डर

यह काफी कम बार होता है जब एक टैग टीम स्पेशलिस्ट एक साल में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बनाता है। वाइल्डर को इस लिस्ट में देखना अजीब भी है क्योंकि कई अफवाहों के अनुसार विंस मैकमैहन के द रिवाइवल के साथ मतभेद है।

वाइल्डर इस साल 146 मैचों का हिस्सा रहे हैं जिसमें से 91 मैच में उन्हें हार मिली जो कि एक काफी खराब रिकॉर्ड है। उम्मीद है कि साल 2020 में वाइल्डर अपने इस रिकॉर्ड में सुधार करेंगे।

#2 स्कॉट डॉसन- 148 मैच

स्कॉट डॉसन
स्कॉट डॉसन

द रिवाइवल के एक और सदस्य स्कॉट डॉसन ने इस साल अपने साथी डैश वाइल्डर से दो मैच ज्यादा लड़े हैं क्योंकि इन दोनों ही मैचों में वाइल्डर अपने साथी की मदद करने के लिए मौजूद नहीं थे। इनमें से एक मैच में आर-ट्रुथ ने स्कॉट को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप वापस जीती थी वहीं उन्होंने दूसरा मैच एक हाउस शो के दौरान हुआ जहां वाइल्डर के चोटिल होने के कारण स्कॉट ने कर्टिस एक्सल के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा था।

स्कॉट इस साल 148 मैचों का हिस्सा रहे जिसमें से वह 93 मैच हार गए और देखा जाए तो यह वाइल्डर के रिकॉर्ड से भी बुरा रिकॉर्ड है।

#1 रिकोशे- 154 मैच

रिकोशे
रिकोशे

रिकोशे ने इस साल की शुरुआत NXT टेकओवर में जॉनी गर्गानो के खिलाफ शानदार मैच से शुरूआत की और आपको बता दें डेव मैल्टजर ने इस मैच को 4.75 स्टार दिए हैं। जल्द ही रिकोशे को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया और यहां भी उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा।

रिकोशे ने साल 2019 में 154 मैच लड़े है और 154 मैचों में से वह 110 मैच जीतने में कामयाब रहे हैं जो कि एक नए सुपरस्टार के लिए काफी बड़ी बात है।