साल 2020 खत्म होने की कगार पर है और दुनिया में कोविड-19 का खतरा अभी भी बरकरार है। इस खतरे से WWE सुपरस्टार्स भी अछूते नहीं है। WWE के शो में अब फैंस तकनीक के सहारे जरूर जुड़ रहे हैं लेकिन इस महामारी के चलते वह एरीना में लाइव मैच का मजा नहीं उठा सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीWWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया 36 बिना लाइव फैंस के लिए बुक किया गया। इसके बाद से सभी पीपीवी में फैंस घर से बैठ कर ही मुकाबलों का मजा ले रहे हैं। कोविड के बावजूद WWE ने अपने गो-होम-शो और पीपीवी जारी रखे और फैंस इस साल लगभग सभी पीपीवी देखने को मिले हैं जो हर साल होते आए हैं।सुपरस्टार्स लगातार मौकों में मुकाबलों में शामिल हो रहे हैं और फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इस साल कई सुपरस्टार्स ने धमाकेदार जीत हासिल की है जो उनके करियर को आगे ले जा रही है। सुपरस्टार्स लगातार मौकों पर पीपीवी का भी हिस्सा बन रहे हैं बजाय इसके की कोरोना के चलते वह घर बैठ जाएं। अपनी चिंता किए बना सुपरस्टार कोरोना काल में भी फैंस के लिए रिंग में मैच लड़ रहे हैं। पीपीवी में जीत हासिल करना हर सुपरस्टार का सपना होता है लेकिन अगर किसी सुपरस्टार को हर पीपीवी मैच में जीत मिले तो फिर क्या ही कहनें।इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस साल हर पीपीवी मैच में जीत हासिल की है।5. WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (2-0)बैकी लिंच साल 2020 में ज्यादातर समय WWE टीवी से दूर रही हैं, लेकिन इस साल पीपीवी में उनकी जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। रॉयल रंबल 2020 में बैकी लिंच ने असुका को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह इस साल पीपीवी में उनकी पहली जीत थी। View this post on Instagram Whatever happens at WrestleMania, I will always be grateful. I will fight as hard as I can, but it’s not the same without you all there with me. A post shared by The Man (@beckylynchwwe) on Apr 4, 2020 at 7:34am PDTइसके बाद रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरीं और यहां उनकी विरोधी शायना बैजलर थी। इस मैच में भी बैकी लिंच की जीत हुई थी। हालांकि बैकी लिंच को प्रेगनेंसी के चलते अपना टाइटल छोड़ना पड़ा और उसके बाद से वह ब्रेक पर चल रही हैं। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?