साल 2020 खत्म होने की कगार पर है और दुनिया में कोविड-19 का खतरा अभी भी बरकरार है। इस खतरे से WWE सुपरस्टार्स भी अछूते नहीं है। WWE के शो में अब फैंस तकनीक के सहारे जरूर जुड़ रहे हैं लेकिन इस महामारी के चलते वह एरीना में लाइव मैच का मजा नहीं उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया 36 बिना लाइव फैंस के लिए बुक किया गया। इसके बाद से सभी पीपीवी में फैंस घर से बैठ कर ही मुकाबलों का मजा ले रहे हैं। कोविड के बावजूद WWE ने अपने गो-होम-शो और पीपीवी जारी रखे और फैंस इस साल लगभग सभी पीपीवी देखने को मिले हैं जो हर साल होते आए हैं।
सुपरस्टार्स लगातार मौकों में मुकाबलों में शामिल हो रहे हैं और फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इस साल कई सुपरस्टार्स ने धमाकेदार जीत हासिल की है जो उनके करियर को आगे ले जा रही है। सुपरस्टार्स लगातार मौकों पर पीपीवी का भी हिस्सा बन रहे हैं बजाय इसके की कोरोना के चलते वह घर बैठ जाएं। अपनी चिंता किए बना सुपरस्टार कोरोना काल में भी फैंस के लिए रिंग में मैच लड़ रहे हैं। पीपीवी में जीत हासिल करना हर सुपरस्टार का सपना होता है लेकिन अगर किसी सुपरस्टार को हर पीपीवी मैच में जीत मिले तो फिर क्या ही कहनें।
इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस साल हर पीपीवी मैच में जीत हासिल की है।
5. WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (2-0)
बैकी लिंच साल 2020 में ज्यादातर समय WWE टीवी से दूर रही हैं, लेकिन इस साल पीपीवी में उनकी जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। रॉयल रंबल 2020 में बैकी लिंच ने असुका को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह इस साल पीपीवी में उनकी पहली जीत थी।
इसके बाद रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरीं और यहां उनकी विरोधी शायना बैजलर थी। इस मैच में भी बैकी लिंच की जीत हुई थी। हालांकि बैकी लिंच को प्रेगनेंसी के चलते अपना टाइटल छोड़ना पड़ा और उसके बाद से वह ब्रेक पर चल रही हैं।
4. WWE लेजेंड द अंडरटेकर (2-0)
प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज द अंडरटेकर WWE से रिटायरमेंट ले चुके हैं। द अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की। द अंडरटेकर ने साफ किया कि अब उनका काम रिंग में हो चुका है और अब रिंग के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है। द अंडरटेकर WWE के लेजेंड सुपरस्टार्स में से एक हैं।
इस साल टेकर दो बार पीपीवी का हिस्सा बने और दोनों ही मौकों पर उन्होंने जीत हासिल की। सुपर शोडाउन में टेकर ने गौंटलेट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद रेसलमेनिया 36 में उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक धमाकेदार मुकाबले में जीत हासिल की।
3. केविन ओवेंस (3-0)
केविन ओवेंस के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इस साल उन्हें पीपीवी में 3 बार जीत हासिल हुई है। केविन रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ 2 बार मुकाबलों में शामिल हुए। पहली बार केविन ने सैथ को डिसक्वालिफिकेशन और दूसरी बार पिन करके हराया।
इसके बाद केविन ओवेंस ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जिसे हॉरर शो एट एक्सट्रीम रूल्स के नाम से प्रमोट किया गया उसमें जीत हासिल की। केविन ओवेंस ने यहां सिंगल्स मैच में मर्फी को हराया।
2. यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (4-0)
रोमन रेंस के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा है। साल की शुरूआत में हुए रॉयल रबंल पीपीवी में रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में हराया। इसके बाद सुपर शोडाउन में एक बार रोमन ने किंग कॉर्बिन को स्टील कैज मैच में हराया।
इसके बाद रोमन रेंस ब्रेक कर चले गए और फिर समरस्लैम में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। वापसी के बाद पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने द फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्होंने जे उसो को हराकर इस साल पीपीवी में चौथी जीत हासिल की।
1. ड्रू मैकइंटायर (6-0)
साल 2020 अगर किसी सुपरस्टार के लिए धमाकेदार रहा है तो वह हैं ड्रू मैकइंटायर। इस साल मैकइंटायर 6 पीपीवी मैचों में शामिल हैं और हर बार उन्हें जीत हासिल हुई है। इस लिस्ट में हमने उनके रंबल मैच जीतने को काउंट नहीं किया है।
रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने मनी इन द बैंक, बैकलैश, एक्सट्रीम रूल्स, समरस्लैम 2020 और क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए जीत हासिल की।